अमूमन चोरी या लूट या अन्य तरह के आरोपी की गिरफ्तारी के लिये या सूचना देने के लिये पुलिस की ओर से ईनामी राशि की घोषणा करती हैं। पर बालाघाट के लालबर्रा थाना अंतर्गत मोहगांव धपेरा में बसेने हार्ड वेयर दूकान में विगत 28 जुलाई को दूकाप संचालक की पत्नी के आंखों में मिर्ची पावडर झोंकर व मुंह बंद करते हुये हथौड़ा से सिर पर प्राणघातक हमला कर लगभग पौने 2 लाख रूपये की लूट के मामले में दूकान संचालक आशाराम बसेने ने ही ईनाम की घोषणा कर दी। जिसके द्वारा आरोपी का सुराग या सूचना देने पर 51 हजार रूपये दिये जायेगें। यह घोषणा का मामला जिले में सुर्खी बन गया हैं।
यह भी पढ़ें : कलेक्टर ने दिए आदेश 5 अगस्त को भी विद्यालय रहेंगे बंद
बता देवें कि लालबर्रा थाना के ग्राम पंचायत मोहगांव धपेरा बसेने हार्डवेयर में विगत 28 जुलाई 2023 की रात लगभग 8 बजे लूट की घटना हो गई थी। इस घटनाक्रम में हार्डवेयर संचालक आशाराम बसेने की दूकान व घर एक ही स्थान पर हैं। घर पर पत्नी श्रीमती ज्ञानेश्वरी बसेने थी तब दो नकाब पोश युवक पहुंचें और उन्होने सेंट्रिग लगाने के लिये खिला (कील)लेने की बात कही। महिला ने शटर खोलकर जैसे ही खिला तौलने का प्रयास किया इस दौरान अज्ञात नकाबपोश में से एक ने मिर्ची पाऊडर झोंक दिया और एक ने उसके मुंह को दबा दिया। महिला कुछ संभल पाती तब एक आरोपी ने हथौड़ा से सर पर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। इसके पश्चात आरोपियों ने दूकान के भीतर से गला वाली पेटी को निकालकर फरार हो गये। इस पेटी में पौने दो लाख रूपये व कुछ आवश्यक दस्तावेज थे लूट लिये गये थे। पुलिस ने मामले में अज्ञात लूटेरे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की, उन्हें सप्ताह भर होने जा रहा लेकिन सफलता नहीं मिली हैं।
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : सीएमओ साब रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ हुए गिरफ्तार
वही दो आरोपी सीसीटीव्ही में पेटी लेकर मोटर सायकिल से जाते हुये देखे जा रहे हैं। लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो पायी हैं। अब इस मामले में पीड़ित पक्ष ने ही 51 हजार रूपये की ईनाम की राशि आरोपी का सुराग या जानकारी देने वाले को दिये जाने की घोषणा कर दी हैं।