खबरीलाल : पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2023 को दृष्टिगत रखते हुये अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09 अगस्त 2023 को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि शराब से भरा एक ट्रक जिसका नंबर टीआर 01 एयू 1898 है,शराब लेकर झॉसी (उ.प्र.) से मध्य प्रदेश सीमा में प्रवेश हुआ है,जो कि सीधी-सिंगरौली होते हुये अनपरा उत्तर प्रदेश से बिहार राज्य जा रही है।
यह भी पढ़ें : BSNL के इस रिचार्ज प्लान में मिलेगी 6 माह की वैलिडिटी साथ ही कर पाएगे फ्री में बात जानिए क्या है पूरा प्लान
यह भी पढ़ें : LIC Scheme: एलआईसी स्कीम में 50,000 रुपये पेंशन, बस इतना ही करना होगा निवेश!
एम्बूश लगाकर हुई कार्यवाही
पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये एम्बूश लगाकर उक्त वाहन को पकड़ा गया, जिसमें लगभग 550 पेटी,लगभग 5000 लीटर इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रूपये जप्त की जाकर थाना जियावन में अपराध क्रमांक- 426/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।
यह भी पढ़ें : Hybrid Car : खरीद लाइए ये पैसा वसूल वाली कार मिलेगा 27.97kmpl का माइलेज चला सकते हैं पेट्रोल और इलेक्ट्रिक बैटरी से
ड्राईवर राजस्थान का गाड़ी त्रिपुरा की
वहीं वाहन के ड्रायवर व उप चालक करण सिंह एवं फतेह सिंह निवासी राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन त्रिपुरा राज्य का है तथा मालिक का नाम संजीत शिल है। साथ ही शराब की पेटियॉ जो कि पंजाब राज्य की होना प्रथम दृष्टया प्रतीत होती है,जिसे जप्त किया गया है।
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मेडिकल ऑफिसर 2000 की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
मामले की विवेचना में जुटी पुलिस
शराब के प्रदायकर्ता व ग्राह्य करने वाली पार्टी के संबंध में पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर.पी.सिंह,थाना प्रभारी बरगवॉ,उप निरीक्षक भीपेन्द्र पाठक, उप निरीक्षक लालमणि साकेत,सउनि मोहनलाल प्रजापति,सउनि अंगिरा पाठक,प्र.आर.बंसलाल प्रजापति, नीरज सिंह,पुष्प राज सिंह की भूमिका रही है।
यह भी पढ़ें : सुपरवाइजर ने पकड़ी बिजली चोरी FIR दर्ज कराने का भय दिखा कर किया दुष्कर्म
आर्टिकल / धर्मेन्द्र साहू