जिला मुख्यालय के परिवार परामर्श केंद्र में अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति से तलाक लेने की गुहार लगाई है. पत्नी ने अपने पति पर अजीबोगरीब आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा पति नहाता नहीं है और इसलिए मुझे तलाक चाहिए. विदिशा परिवार परामर्श केंद्र में पहुंची महिला ने कहा कि मेरे पति शराब पीते हैं, उनके मुंह से शराब की दुर्गंध आती है. पति से जब नहाने का बोलो तो पति नहाता नही हैं. मैं परेशान होकर अब अपने पति से तलाक लेना चाहती हूं. पत्नी-पत्नी दोनों को समझाया गया. केंद्र द्वारा रिश्ता न टूटे इसके लिए भी अधिकारियों द्वारा पूरी मेहनत की गई, लेकिन बात नहीं बनी तो उन्हें कानूनी सलाह दी गई.
यह भी पढ़ें : रीवा से सिंगरौली जा रही गौतम ट्रैवल्स की बस की ट्रक से सीधी में हुई भिंडत देखिए बस में सवार यात्री और घायलों की सूची
पति ने की मिन्नत लेकिन नही मानी पत्नी
अधिकारियों ने पति पत्नी दोनों की बात सुनी. पति की ओर से भी कहा गया कि मैं शराब छोड़ने की कोशिश करूंगा, लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं हुई. आखिर में दोनों की यह सहमति बनी कि जब तक तलाक नहीं होता है, तब तक पति को भरण पोषण की राशि देनी पड़ेगी, जिससे पत्नी अपना खर्च चला सके. तलाक का मामला अब कोर्ट में पहुंचेगा. वहीं से तलाक पर निर्णय होगा.
यह भी पढ़ें : शहडोल से नागपुर ट्रेन की मिली सौगात जानिए कब-कब चलेगी ट्रेन
पत्नी बोली – पति सुधरने को तैयार नहीं
पत्नी ने कहा कि शादी को आठ साल हो गए हैं और मेरा एक बेटा भी है. पति की करीब आठ साल से यही हरकते हैं. पति को सुधरने के कई मौके दिये, लेकिन जब पति सुधरना ही नहीं चाहता है तो तलाक लेने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें : कलयुगी पिता ने 11 वर्ष की बेटी के साथ किया दुष्कर्म विरोध करने पर मारकर फेका जंगल में
पत्नी चाहती है पति से तलाक
कोतवाली स्थित परिवार परामर्श केन्द्र के काउंसलर मदनकिशोर शर्मा ने बताया कि आठ साल पहले दोनों का विवाह हुआ था. पति की हरकतों से पत्नी परेशान है और इसलिए तलाक चाहती है. महिला ने कहा है कि न तो मेरा पति नहाता है और न ही शराब छोड़ने को तैयार है. शराब के नशे में वह उसके साथ मारपीट भी करता है, जिससे वह तंग आ चुकी है.
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन के पहले 27 अगस्त को सीएम शिवराज देगे उपहार आज जारी किए ने Ladli Bahna Yojana की तीसरी क़िस्त
किराए के मकान में रह रही पत्नी
महिला पिछले करीब एक साल से मायके के पास ही किराए के मकान में अपने बेटे के साथ अकेली रह रही है. अब महिला ने केंद्र में आकर तलाक के लिए आवेदन दिया है.
यह भी पढ़ें : संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में हुई चाकू बाजी की घटना मचा हड़कंप