साइबर ठगों ने बना डाली उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री की फर्जी वाट्सएप आईडी ऐसे हुआ खुलासा
वैसे तो अपने देखा और सुना भी होगा की फेसबुक में किसी नेता या अधिकारी की फेक आईडी बनाकर स्कैमर पहले तो ओरिजिनल फेसबुक आईडी से जुड़े लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है और जब रिक्वेस्ट स्वीकर कर ली जाती है तब उसे झासें में लेकर पैसों की मांग करते हैं और कई बार लोग इस ठगी का शिकार भी बनते है. लेकिन धीरे-धीरे अब लोग इस स्कैम को चुके है इसलिए अब ठगों ने अब नया ठिकाना व्हाट्सएप तलाश लिया है. और ठगी के इस नए ठिकाने के शिकार हो गए है मध्यप्रदेश शासन में आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे, इस बात का खुलासा तब हुआ जब उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री ने इसकी जानकरी स्वयं सोशल मीडिया में शेयर की है.
क्या लिखा है प्रभारी मंत्री उमरिया ने
मध्यप्रदेश शासन में आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे ने लिखा है कि
महत्वपूर्ण सूचना।
मेरे नाम से वाट्सएप पर फेक आईडी बनाकर मैसेज किये जा रहें हैं।
मेरे द्वारा किसी को भी इस तरह के मैसेज नहीं किये जा रहें हैं। कृपया सावधान रहें, और झांसे में न आएं। मेरे द्वारा पुलिस में भी इस फर्ज़ी कृत्य की शिकायत की जा रही है।
इसके साथ ही उन्होंने चैट के दो स्क्रीन शॉट भी शेयर किए है.
देशभर में हो चुकी है कई ठगी
वाट्सएप पर फेक आईडी बनाकर लोगो से पैसे ऐठने की घटनाओं में इन दिनों ईजाफा हुआ है,देश भर में हाल के कुछ महीनो में एसी कई घटनाएँ हुई है जिसमे बड़े पुलिस अधिकारियो के वाट्सएप पर फेक आईडी बनाकर पैसों की ठगी की गई है.
क्या कहना है प्रभारी मंत्री का
इस मामले में मध्यप्रदेश शासन में आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे का कहना है कि लोगों को साइबर ठगों से सावधान रहना चाहिए। सायबर ठग आम लोगों को फंसाने के लिए नई-नई तरकीब खोज रहे हैं और उनसे बचने का जरिया जागरूकता ही है। नंबर के बारे में पता लगा रहे हैं। यदि किसी के पास भी इस तरह के संदेश मेरे फोटो लगी आइडी से आ रहे हैं तो वे इससे सावधान रहें.