25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

पंचायत भवन में लगी आग मचा हडकंप

उस वक्त हड़कंप मच जब कटनी जिला के जनपद पंचायत बड़वारा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुतरी में अचानक पंचायत भवन के अंदर आग लग  गई जानकारी के अनुसार देर शाम अचानक सुतरी पंचायत भवन में अज्ञात कारण वस आग ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

उस वक्त हड़कंप मच जब कटनी जिला के जनपद पंचायत बड़वारा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुतरी में अचानक पंचायत भवन के अंदर आग लग  गई जानकारी के अनुसार देर शाम अचानक सुतरी पंचायत भवन में अज्ञात कारण वस आग लग गई आस पास मौजूद ग्रामीणों कि मदद से आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें :  शराबी पति को है नहाने से एलर्जी पत्नी अड़ गई तलाक के लिए परिवार परामर्श केंद्र में भी नही हुई सुलह

50 हजार के पासपास हुआ नुकसान

बताया जा रहा है कि पंचायत कर्मचारियो के चेम्बर के पास जहाँ पर कम्प्यूटर रख  पंचायत का ऑनलाइन काम काज किया जाता है ठीक इसी स्थल पर आग भवक उठी कुछ सामग्री को नुकसान भी पहुंचा है हालाँकि उपस्थित लोगों द्वारा आनन फानन में आग बुझाने के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया और बड़ी घटना घटित होने से बच गई फिर भी 50 हजार के आस पास नुकसान होने कि जानकारी सूत्र के मुताबिक प्राप्त हो रही है.

यह भी पढ़ें :  संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में हुई चाकू बाजी की घटना मचा हड़कंप

कम्प्यूटर कक्ष के समीप ही क्यों लगी आग

गौरतलब है कि पूर्व में कटनी के विजयराघवगढ़ नगर परिषद में लगी थी और जिसके बाद सुतरी पंचायत से भी वैसे ही खबर निकलकर सामने आई है शासकीय कार्यालय में आग लग जाना विभिन्न प्रकार के सवाल पैदा कर रहे हैं आखिर पंचायत भवन के अंदर कैसे आग लगी किसकी लापरवाही से यह घटना घटित हुई और यह आग कम्प्यूटर कक्ष समीप ही क्यों लगी बहरहाल पूरा मामला जांच का विषय है अब देखना यह बाकी होगा क्या इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच कि आंच आ पाएगी या ऐसे ही किसी अन्य बात का हवाला देकर मामला ठंडे बस्ते में कैद हो जाएगा

यह भी पढ़ें :  साइबर ठगों ने बना डाली उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री की फर्जी वाट्सएप आईडी ऐसे हुआ खुलासा

चौकीदार के भरोसे था पंचायत भवन

वही इस सम्बंध में पंचायत रोजगार सहायक पुष्पराज पटैल का कहना है कि यह घटना लगभग 7 बजे शाम के आस पास कि है इतने ही वक्त चौंकीदार ने फोन पर जानकारी दी है जिसके द्वारा बताया गया है कि कूलर समेत कम्प्यूटर भी चपेट में आ गया है रोजगार सहायक ने बताया कि मैं शाम 5:30 बजे बरही आ गया था पंचायत भवन चौंकीदार के भरोसे थी कल जाकर देंखूगा तब ही आंगे कि जानकारी दे पाऊंगा

यह भी पढ़ें :  शहडोल से नागपुर ट्रेन की मिली सौगात जानिए कब-कब चलेगी ट्रेन

नीरज तिवारी / कटनी

error: NWSERVICES Content is protected !!