सिंगरौली -मोरवा गोलीकांड के मुख्य आरोपी विवेकानंद वैश्य को कड़ी मशक्कत के बाद मोरवा पुलिस ने आरोपी को उसके महिला मित्र के घर चटका बस्ती से किया गिरफ्तार, एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने मुख्य आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी किया था घोषित, लगातार पुलिस को आरोपी दे रहा था चकमा, पुलिस भी आरोपी का लगातार कर थी छानबीन,एसपी के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई अलग अलग लगी थी टीमें
सिंगरौली / धर्मेन्द्र साहू
यह भी पढ़ें : साइबर ठगों ने बना डाली उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री की फर्जी वाट्सएप आईडी ऐसे हुआ खुलासा
यह भी पढ़ें : शराबी पति को है नहाने से एलर्जी पत्नी अड़ गई तलाक के लिए परिवार परामर्श केंद्र में भी नही हुई सुलह