एमपी के शिक्षकों के तबादले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. 16 अगस्त से शिक्षकों के तबादले शुरू होंगे। ट्रांसफर प्रक्रिया 31 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. सारी शक्तियां विभागीय मंत्री को दी गयी हैं. विभागीय मंत्री जिलों के भीतर तथा जिले से जिले में स्थानांतरण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर एक की मौत कई गंभीर
आदेश में उल्लेख किया गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग की राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों की स्थानातंरण नीति 2022 दिनांक 17/7/23 को जारी की गई है।
यह भी पढ़ें : कोयले से लोड घर में घुसा हाईवा 5 मवेशियों की मौत
इस स्थानातंरण नीति कंडिका 22 में उल्लेखित है कि जिला संवर्ग के अंर्तजिला (एक जिले से दूसरे जिले) एवं संभागीय संवर्ग के अंतरसंभागीय मानवीय दृषिकोण से अत्यावश्यक स्वैच्छिक स्थानांतरण विभागीय मंत्री के प्रशासकीय अनुमोदन के बाद विभागीय स्थानांतरण नीति 2022 के प्रावधान के अनुसार कंडिका 2.5 में शिथिलता प्रदान करते हुए कंडिका2.1 में उल्लेखित अवधि के पश्चात किये जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : यदि लेना है 8 हजार का डिस्काउंट Vivo की वेबसाइट से आज ही खरीदें 120W चार्जिंग वाला 5G फोन