25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

उमरिया में घर से स्कूल के लिए निकली दो छात्राएँ पहुँच गई जबलपुर

घटना का विवरणः- आज दिनांक 14.08.23 को फरियादिया निवासी उमरिया द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मेरी भतीजी काजल (परिवर्तित नाम) उम्र 15 वर्ष 07 माह करीब 04 माह से मेरे साथ रह रही है जो कि ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

घटना का विवरणः- आज दिनांक 14.08.23 को फरियादिया निवासी उमरिया द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मेरी भतीजी काजल (परिवर्तित नाम) उम्र 15 वर्ष 07 माह करीब 04 माह से मेरे साथ रह रही है जो कि उमरिया में कक्षा दसवी में पढ़ती है ।

यह भी पढ़ें :  MP में 16 अगस्त से स्कूल शिक्षा विभाग में शुरू होंगे ट्रांसफर आदेश जारी

एक साथ दो छात्राएं हुई लापता

कल दिनांक 13.08.23 को दिन करीब 10 बजे काजल (परिवर्तित नाम) गर्ल्स स्काउड गाइड के काम से स्कूल जा रही हूं कहकर घर से चली गई थी जो कि अभी तक घर वापिस नही लौटी जिसके संबंध में पड़ोस मे ही रहने वाली उसकी सहेली हिना (परिवर्तित नाम) के घर जाकर उसके बारे में पूछा को उसकी मां ने बताया कि हिना भी घर पर नही है ।फरियादिया द्वारा काजल के संबंध में उसके घर व नात रिश्तेदारो में पता किया परंतु कोई पता नही चला, तभी रात में ऐसा पता चला कि काजल व हिना जबलपुर गये हुये है.

यह भी पढ़ें :  ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर एक की मौत कई गंभीर

अपरहण का जताया शक

तब हिना के पिता उसे लेने जबलपुर गये परंतु काजल, हिना के साथ नही थी मुझे शक है कि मेरी भतीजी (उम्र 15 वर्ष 07 माह) को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गये है रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध धारा 363 ताहि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।

यह भी पढ़ें :  कोयले से लोड घर में घुसा हाईवा 5 मवेशियों की मौत

एपी उमरिया ने लिया संज्ञान

पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी कोतवाली को गुमशुदा की पता तलाश करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

यह भी पढ़ें :  यदि लेना है 8 हजार का डिस्काउंट Vivo की वेबसाइट से आज ही खरीदें 120W चार्जिंग वाला 5G फोन

पुलिस टीम हुई जबलपुर रवाना

थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा निर्देश के पालन में तत्काल टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया । टीम द्वारा उमरिया से जबलपुर तक के संभावित सभी स्थानो के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये साथ ही तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्य एकत्रित कर, साक्ष्यो के आधार पर उचित आवश्यक कार्यवाही की गई ।

यह भी पढ़ें :  दो घंटे में बदल गया कलेक्टर मउगंज बताई जा रही है यह बड़ी वजह

24 घण्टे के अंदर हुई दस्तयाब

प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर टीम द्वारा संभावित सभी स्थानो पर खोजबीन की गई । पुलिस की तत्परता एवं भरसक प्रयास के परिणामस्वरूप 24 घंटे के अंदर गुमशुदा की दस्तयाबी में सफतला प्राप्त हुई । प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है ।

नोटः- काजल एवं हिना गुमशुदा एवं उसकी सहेली के परिवर्तित (काल्पनिक) नाम है ।

error: NWSERVICES Content is protected !!