Shorts Videos WebStories search

बदल गया जबलपुर-सिंगरौली इण्टरसिटी का समय जानिए नई समय सारणी

Editor

whatsapp

रेल प्रशासन यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर – सिंगरौली इण्टरसिटी एक्सप्रेस के समय सारणी में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है।  यह ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से पूर्व समय 15:15 बजे की बजाय संशोधित समय 16:25 बजे प्रस्थान करेगी और गंतब्य स्टेशन सिंगरौली पहुँचने का पूर्व समय 22:50 बजे की बजाय अब रात्रि 23:40 बजे पहुँचेगी। संशोधित समय सारणी दिनाँक 22 अगस्त 2023 से प्रभावी रहेगा। संशोधित समय सारणी निम्नानुसार है।

यह भी पढ़ें :  प्राथमिक शिक्षक 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर – सिंगरौली इण्टरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन जबलपुर स्टेशन से प्रस्थान समय 16:25 बजे, देवरी 16:42 बजे, सिहोरा रोड 17:00 बजे, कटनी साउथ 17:40 बजे, न्यू कटनी जंक्शन 18:15 बजे, खन्ना बंजारी 18:57 बजे, महरोई 19:13 बजे, विजयसोता 19:33 बजे, ब्यौहारी 20:05 बजे, जोबा 20:40 बजे, मड़वासग्राम 20:51 बजे, निवास रोड 21:08 बजे, सरईग्राम 21:40 बजे, गजरा बहरा 21:55 बजे, बरगवां 22:38 बजे और  23:40 बजे सिंगरौली पहुँचेगी।

Khabarilal

यह भी पढ़ें :  चीनी युवक ने एप के माध्यम से सिर्फ 9 दिन में 1200 लोगो को लगाया 1400 करोड़ का चूना

यात्रीगण कृपया रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से भी ट्रेन की संशोधित समय सारणी की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

सिंगरौली / धर्मेन्द्र साहू

Featured News जबलपुर-सिंगरौली इण्टरसिटी के समय सारणी में संशोधन
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!