- आसमान से गिरे गोलाकार लोहे के गोले…
- ग्वालियर जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के बनियातोर, नयागांव ,किठौदा गांव में गिरे लोहे के तीन गोले..
- गोले गिरने से खेतों में हुए गड्ढे…
- घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे…
- पुलिस मामले की जांच में जूटी..
यह भी पढ़ें : Crime News : दो कुत्तो की लड़ाई में 2 की मौत 6 गंभीर
ग्वालियर के अंदरूनी इलाके जौरा गांव में एक खेत में 50 किलो वजनी रहस्यमयी गेंद अचानक आसमान से गिरी. जिसे देखकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कोई कहता है यह जादू है तो कोई कहता है यह हवाई जहाज से गिरा है। जिन ग्रामीणों ने इसे गिरते हुए देखा, उन्होंने बताया कि यह गांव के गुरुद्वारे के पास धान के खेत में वज्रपात की तरह आसमान से गिरा। गोलों को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है। घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें : RTO के नाम पर रास्ते में रोक ली गाड़ी ऐंठ लिए 50 हजार रुपए
भीतरी भाग में आकाश से गोल लोहे के गोले गिरे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भितरवार थाना क्षेत्र के बनियातूर, नयागांव, किठौदा गांव में तेज गति से तीन लोहे की गेंदें आसमान से जमीन पर गिरीं। ये अलग-अलग समय पर गिरे, जिससे खेतों में गड्ढे बन गए।
पुलिस जांच कर रही है।ग्रामीणों से पूछताछ करने पर कुछ का कहना है कि ये आसमान से गिरे हैं तो कुछ का कहना है कि किसी ने इन्हें फेंका है।
यह भी पढ़ें : बदल गया जबलपुर-सिंगरौली इइण्टरसिटी का समय जानिए नई समय सारणी