- सड़क हादसे में दो सब इंस्पेक्टर सहित एक पुलिस आरक्षक की मौके पर मौत.. दो जवान घायल
- खरगोन जिले के सनावद में हादसा.खरगोन के शिव डोले से ड्यूटी कर लौट रहे पुलिसकर्मियों की कार डंपर से जा टकराई
- खरगोन से ड्यूटी कर देर रात सनावद के लिए निकले थे कार से.
- कार सनावद के पास खड़े डंपर में घुसी
- दो सब इंस्पेक्टर रमेश भास्कर, सब इंस्पेक्टर विमल तिवारी आरक्षक मनोज कुमरावत की मौत
- घटना में घायल दो आरक्षकों को इंदौर उपचार के लिए रेफर किया गया ।
यह भी पढ़ें : सितंबर में बिजली का बिल आएगा जीरो शिवराज कैबिनेट में हुए ये 6 बड़े फैसले

यह भी पढ़ें : बांध निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने NH पर लगाया 5 घंटे का जाम
एक आरक्षक और एक सैनिक को किया गंभीर हालत में रेफर, सनावद थाने के बडूद के पास हुआ हादसा, पुलिसकर्मीयो का अल्टो वाहन खडे वाहन(ट्रक) में घुसा, मौके पर एसपी धर्मवीर सिह पहुंचे, देर रात की घटना, शिवडोले की ड्यूटी कर उप निरीक्षक रमेश भास्करे एसआई विमल तिवारी और आरक्षक मनोज कुमावत अपने अन्य साथियों के साथ खरगोन से वापस सनावद लौट रहे थे, एसआई रमेश भास्करे विमल तिवारी और आरक्षक मनोज कुमावत की घटनास्थल पर मौत,आरक्षक रघुवीर और नगर सैनिक कोमल को गंभीर हालत में रेफर, मृतक पुलिसकर्मियो के शव उनके घर भेजे जाने के इंतजाम कर रही है पुलिस.
यह भी पढ़ें : देखिए वीडियो | स्कूल संचालक और शिक्षकों को भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष ने कर दी जूते से पिटाई