Shorts Videos WebStories search

आरोप : लाड़ली बहना योजना के प्रारंभ होते ही बंद हुआ बैगा पोषण आहार भत्ता

Editor

whatsapp

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश की सभी वर्ग की महिलाओं के लिए एक हजार महीने देने की स्कीम चालू कर हर वर्ग को साधने का प्रयास किया है। भाजपा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को मास्टर स्ट्रोक मान रही है लेकिन इसके पूर्व बैगा आदिवासियों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए बैगा पोषण आहार भत्ता योजना चालू की थी लेकिन अब जिले के कई ऐसे हितग्राही है जो आरोप लगा रहे हैं कि लाड़ली बहना योजना के चालू होते ही बैगा आदिवासी महिलाओं को पोषण आहार भत्ता मिलना बंद हो गया है।

यह भी पढ़ें : List of Govt Job Opportunities:  छूट न जाए सुनहरा मौका इस सप्ताह करिए आवेदन इन सरकारी नौकरियों में

क्या है पूरा मामला 

Khabarilal

करकेली विकासखण्ड के ग्राम हड़हा की दर्जनो बैगा आदिवासी महिला साप्ताहिक जनसुनवाई में पहुँची बैगा महिलाओं ने आरोप लगाया कि जबसे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चालू हुई है तबसे उन्हें प्रतिमाह 1000 मिलने वाला बैगा पोषण आहार भत्ता बीते 6 माह से नही मिल रहा हैं,उन्होंने कहा कि उन्हें न तो लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल पा रहा है और ना ही बैगा पोषण आहार भत्ता 

यह भी पढ़ें : Ladli Bahna Awas Yojana 2023: अब लाड़ली बहनों को पैसा के साथ साथ मिलेगा घर जानिए पात्रता और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

वही इस मामले में कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रारंभ होने के बाद हितग्राहियों के रिपीटीशन होने की शिकायत मिलने के बाद शासन से हितग्राहियों की ई केवायसी करने के निर्देश प्राप्त हुए थे इसलिए पोषण आहार भत्ता के हितग्राहियों की EKYC करा कर जल्द से जल्द पोषण आहार भत्ता का लाभ बैगा हितग्राहियों को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : रेलवे में आने वाली है टीटीई की बंफर भर्ती फटाफट चेक करें आयु सीमा और योग्यता

Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!