कलेक्टर ने जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को जारी किया कारण बताओ नोटिस बताया ये बड़ा कारण
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु जिला परियोजना समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान सुमिता दत्ता को विधानसभा क्षेत्र 89-बांधवगढ़ के जोन क्र. 32-महोबादादर का जोनल/सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया जाकर मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन रिपोर्ट एवं संवेदनशील , अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी (व्हीएम-2 ंएवं व्हीएम-3) उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था.
यह भी पढ़ें : पंचायत सचिव के दो शिकायती आवेदनों पर मचा वबाल पढ़िए क्या कहा विधायक और अतिरिक पुलिस अधीक्षक ने
कार्यालय द्वारा बार-बार दूरभाष के माध्यम से सूचित करने के बावजूद भी जानकारी उपलब्ध न कराये जाने के कारण क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का निर्धारण नहीं किया जा सका जिससे आर.सी.व्ही. पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल बैठक में जिले की संकलित जानकारी नहीं भेजी जा सकी जिससे आयोग द्वारा आपत्ति व्यक्त की गई है साथ ही 29 अगस्त 2023 को सेक्टर , जोनल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें बिना सूचना के अनुपस्थित रही हैं, आपके द्वारा निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्वपूर्ण कार्य में कोई रुचि नहीं ली जा रही है तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अव्हेलना की गई है, आपका उक्त कृत्य दंडनीय है । इस संबंध में स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने को कहा गया है कि क्यों न उक्त कृत्य के लिए आपके विरुद्ध म.प्र. सिविल सेवा आधरण नियम 1965 के नियम 3 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28-क, 134 के तहत कार्यवाही की जावे आपका जवाब समय-सीमा प्रस्तुत न होनें व जवाब समाधानकारक न पाये जाने के की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी ।
यह भी पढ़ें : List of Govt Job Opportunities: छूट न जाए सुनहरा मौका इस सप्ताह करिए आवेदन इन सरकारी नौकरियों में