Shorts Videos WebStories search

पतौर रेंज में बाघ का बढ़ा आतंक घर में घुसकर बाघ ने हमला कर किया घायल

Editor

whatsapp

ग्राम बमेरा में घर से लगी हुई गौशाला में बंधी भैंस पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया और उसे खाने लगा आहट मिलते ही 60 वर्षीय कम्मा यादव बाहर निकले, शिकार खाने के दौरान पड़े खलल से बाघ बिफर गया और उसने कम्मा यादव पर हमला कर दिया,बाघ ने जब कम्मा यादव पर हमला किया उसके बाद घर के 8 से 10 लोग बाघ से कम्मा यादव को छुड़ाने के लिए कूद पड़े,बमुश्किल बाघ में कम्मा यादव को छोड़ा तब तक कम्मा यादव बुरी तरीके से घायल हो गए थे वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्पित मृणाल से मिली जानकारी के अनुसार कम्मा यादव के जबड़े को बाघ ने बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया है,प्राथमिक इलाज के लिए जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया जहां घायल कम्मा यादव की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : UPI Now Pay Later: खाते में नही है पैसे तब भी आप कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट जानिए कैसे

पतौर रेंज में बाघ का बढ़ा आतंक घर में घुसकर बाघ ने हमला कर किया घायल
Source : Social Media

यह भी पढ़ें : सटोरियों को पकड़ने गए SI सहित दो आरक्षकों पर गंभीर अपराध दर्ज

3 दिन में तीन घटनाएं

बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के वन परिक्षेत्र पतौर वन परिक्षेत्र आज यह पहली घटना नहीं है बीते तीन दिनों से लगातार बाद किसी न किसी को घायल कर रहा है। आपको बता दें कि

Khabarilal

17 सितंबर को पतौर रेंज के बकेली बीट के अमराडंडी हार पीएफ 191 में बाघ ने चरवाहे बद्री यादव उम्र 70 वर्ष को घायल कर दिया था जिसका इलाज जिला चिकित्सालय उमरिया में चल रहा है।

वही 18 सितंबर को वन प्रतिशत पतौर के पतौर ए बीट के बंदरछुई हार के पीएफ 407 में 18 वर्षीय श्यामकिशोर पाल को बाघ ने घायल कर दिया था जिसका भी इलाज उमरिया जिला के चिकित्सालय में चल रहा है।

यह भी पढ़ें : पुलिस की रेड से जुड़े के फड़ में मची भगदड़ एक युवक की मौत जानिए किस पर हुआ 302 का मामला दर्ज

Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!