ग्राम बमेरा में घर से लगी हुई गौशाला में बंधी भैंस पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया और उसे खाने लगा आहट मिलते ही 60 वर्षीय कम्मा यादव बाहर निकले, शिकार खाने के दौरान पड़े खलल से बाघ बिफर गया और उसने कम्मा यादव पर हमला कर दिया,बाघ ने जब कम्मा यादव पर हमला किया उसके बाद घर के 8 से 10 लोग बाघ से कम्मा यादव को छुड़ाने के लिए कूद पड़े,बमुश्किल बाघ में कम्मा यादव को छोड़ा तब तक कम्मा यादव बुरी तरीके से घायल हो गए थे वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्पित मृणाल से मिली जानकारी के अनुसार कम्मा यादव के जबड़े को बाघ ने बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया है,प्राथमिक इलाज के लिए जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया जहां घायल कम्मा यादव की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : UPI Now Pay Later: खाते में नही है पैसे तब भी आप कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट जानिए कैसे

यह भी पढ़ें : सटोरियों को पकड़ने गए SI सहित दो आरक्षकों पर गंभीर अपराध दर्ज
3 दिन में तीन घटनाएं
बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के वन परिक्षेत्र पतौर वन परिक्षेत्र आज यह पहली घटना नहीं है बीते तीन दिनों से लगातार बाद किसी न किसी को घायल कर रहा है। आपको बता दें कि
17 सितंबर को पतौर रेंज के बकेली बीट के अमराडंडी हार पीएफ 191 में बाघ ने चरवाहे बद्री यादव उम्र 70 वर्ष को घायल कर दिया था जिसका इलाज जिला चिकित्सालय उमरिया में चल रहा है।
वही 18 सितंबर को वन प्रतिशत पतौर के पतौर ए बीट के बंदरछुई हार के पीएफ 407 में 18 वर्षीय श्यामकिशोर पाल को बाघ ने घायल कर दिया था जिसका भी इलाज उमरिया जिला के चिकित्सालय में चल रहा है।
यह भी पढ़ें : पुलिस की रेड से जुड़े के फड़ में मची भगदड़ एक युवक की मौत जानिए किस पर हुआ 302 का मामला दर्ज