Shorts Videos WebStories search

युवक ने लगाया स्टेटस जिस किसी को मर्डर कराना हो तो संपर्क करें | पुलिस हुई रवाना

Editor

whatsapp

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अपराधियों को जमीन में गाड़ देने देने वाला बयान आज उस वक्त धारा का धरा रह गया जब एक पोस्ट और ऑडियो समेत असलहों के साथ बेखौफ अपराधी का एक सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा। अपराधी के द्वारा सोशल मीडिया में पोस्ट की गई फोटो वीडियो और ऑडियो ने इलाके में सनसनी फैला दी। वॉयरल हुए फोटो में अपराधी ने अपना मोबाईल नंबर लिखा और कहा किसी का मर्डर करवाना हो तो संपर्क करें। वहीं वायरल वीडियो में सुपारी किलर खतरनाक हथियारों के साथ दहशतगर्दी फैलाते हुए दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें : UPI Now Pay Later: खाते में नही है पैसे तब भी आप कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट जानिए कैसे

मर्डर करवाने के लिए संपर्क करें

सोशल मीडिया में दहशतगर्दी का वीडियो और फोटो डालकर सुपारी मांगने वाला दहशत गर्द रीवा जिले के सेमरिया क्षेत्र का बताया गया है। सुपारी किलर ने सोशल मीडिया में एक फोटो पोस्ट की जिसमें उसने अपना मोबाईल नंबर डालकर लिखा की जिस किसी को किसी का मर्डर करवाना हो तो इस नंबर पर संपर्क करें। इसके अलावा शातिर बदमाश ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया में पोस्ट किया है जिसमे वह बेखौफ होकर खतरनाक हथियारों की दुकान सजाए बैठा है।

Khabarilal

यह भी पढ़ें : असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को युवा कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे

जारी कर रखा है मोबाइल नंबर

इन सब के बीच एक ऑडियो भी जमकर वायरल हुआ जिसमे सुपारी किलर के द्वारा सोशल मीडिया में पोस्ट किए कांटेक्ट नम्बर से संपर्क कर एक व्यक्ती सुपारी किलर से किसी की सुपारी देने की बात करते सुनाई दे रहा है. इंस्टाग्राम में किंग मिसाइल, 2222 और गैंगस्टर मिसाइल-2222 ब्लैक लवर-नाम से इंस्टाग्राम में आईडी बनाई गई है जिसमें युवक के द्वारा पोस्ट किया गया है। कि जिस किसी को किसी का मर्डर करना हो तो संपर्क करें, इसके लिए बाकायदा उसने मोबाइल नंबर भी पोस्ट किया है, पोस्ट करने वाले युवक के द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर एक युवक ने सत्यता जानने के लिए फोन लगाया

यह भी पढ़ें : अस्पताल से गुमी नवजात की दस्तयाबी के बाद टीआई कि पत्नी ने पेश की मानवता की मिशाल

रास्ते से हटाने के लिए ऑडियो वायरल

दोनो के बीच हुई बातचीत का ही एक आडियो वायरल हुआ है जिसमे फोन लगाने वाले युवक ने कहा की उसकी प्रेमिका पर दूसरे की नजर है, उसे रास्ते से हटाना है तो सुपारी किलर ने चुनौती स्वीकार करते हुए क्षेत्र के नामी नेताओ और IAS अधिकारी व पुलिस को भद्दी भद्दी गालियां दी और लड़की के मामले को छोड़कर किसी मामले को निपटाने की बात कही.

यह भी पढ़ें : हाकफोर्स पर मलाजखंड दलम के नक्सलियों ने की फायरिंग

मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने कहा कि इंस्टाग्राम में एक युवक ने कट्टे के साथ एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उसने अपना नंबर लिखकर कहां है कि किसी का मर्डर करवाना हो तो संपर्क करें। सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल होने के बाद साइबर की टीम को एक्टिव किया गया है। पुलिस टीम के द्वारा पोस्ट वायरल करने वाले युवक की पताशाजी की जा रही है. सोशल मीडिया मे जो नंबर वायरल हो रहा है उसकी जांच कराई गई है। युवक की पहचान अभिषेक तिवारी ग्राम बंधरा के रुप में हुई है। युवक को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम रवाना हुई है युवक को पड़कर जल्दी उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Featured News रीवा
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!