उमरिया जिले के घुनघुटी चौकी अंतर्गत देर रात भीषण सड़क हादसे की खबर है।घटना में मिली जानकारी के अनुसार शहडोल के निवास रथ पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है। एसडीओपी पाली से मिली जानकारी के अनुसार तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया है वही दो लोगों की जिला चिकित्सालय शहडोल में पहुंचने के दौरान मौत हो गई है।घटना NH43 पर उमरिया जिले के पाली थानान्तर्गत घुनघुटी चौकी के ग्राम मझगवां में देर रात की बताई जा रही है।
घटना का समय
घटना रात 2 बजकर 50 मिनट की है घटना की सूचना पर पुलिस ने 3 बजे मौके पर मोर्चा सँभाल लिया था।
जन्मदिन की पार्टी बनी मौत की पार्टी
मृतकों में शहडोल जिले के खनिज विभाग पदस्थ पुष्पेंद्र त्रिपाठी कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ अवनीश दुबे सहित तीन अन्य लोगो की।मौके पर दर्दनाक मौत हो गई सभी मदारी ढाबे से जन्म दिन की पार्टी मानकर शहडोल वापस लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें : जिला शिक्षा अधिकारी का बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार
मृतकों के नाम
- पुष्पेंद्र त्रिपाठी खनिज इंस्पेक्टर शहडोल
- अवनीश दुबे लोकसेवा प्रबंधक शहडोल
- दिनेश सारिवान मनरेगा सब इंजीनियर गोहपारू
- प्रकाश जगत जिला पंचायत में पदस्थ
- अमित शुक्ला (पुष्पेंद्र त्रिपाठी के परिजन)
यह भी पढ़ें : बर्थडे पार्टी बन गई डेथ पार्टी 5 की हुई मौत जानिए पूरा मामला
बढ़ रहा है नाईट पार्टी का चलन
वैसे तो नाइट पार्टी के चलन की खबरें इंदौर में काफी सुर्खियां बटोरती है कि देर रात नाइट पार्टी में शामिल होने वाले लोग आपस में किस तरीके से लड़ भिड़ जाते हैं लेकिन आपको बता दें कि आदिवासी अंचल के उमरिया जिले में इन दोनों मदारी ढाबा नाइट पार्टी के चलन को बढ़ाने में काफी हम किरदार निभा रहा है मदारी ढाबे में देर रात तक बिना किसी भय के नाइट पार्टी के लिए लोगों को अलाउ किया जाता है। इसी नाइट पार्टी के कारण पांच परिवारों के घर का चिराग बुझ गया। यदि मदारी ढाबे के इससे कृत्य को समय पर नहीं रोका गया तो आने वाले समय में किसी बड़ी घटना का कारण भी या ढाबा बन सकता है।
यह भी पढ़ें : बंसकर समाज ने धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने सौंपा ज्ञापन
Article By Ajay