लगातार हो रही लोकायुक्त कार्यवाही के बाद भी एपी में घूसखोरी रुकने का नाम नही ले रही है,ताजा मामला एमपी के मण्डला जिले का है।
लोकायुक्त जबलपुर द्वारा मंडला जिले के बीजाडांडी बीएमओ कार्यालय में लेखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ शरद झारिया को 13.5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त ने
श्रिया आईटी जबलपुर के संचालक जबलपुर निवासी रमेश विश्वकर्मा की शिकायत पर यह कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें : बंसकर समाज ने धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने सौंपा ज्ञापन
बताया जा रहा है कि श्रिया आईटी जबलपुर द्वारा बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में कंप्यूटर एवं सीसीटीवी प्रदाय एवं इंस्टॉलेशन किया गया था। जिसका अंतिम बिल करीब 34 हजार का भुगतान होना बाकी था। उक्त भुगतान के एवज में बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में पदस्थ लेखपाल शरद झारिया द्वारा 15 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी।
यह भी पढ़ें : जनाक्रोश यात्रा के दौरान मानपुर में इन 9 दावेदारों की नेताप्रतिपक्ष ने करा दी मंच के सामने परेड कही ये बड़ी बात
श्रिया आईटी जबलपुर के संचालक रमेश विश्वकर्मा ने लोकायुक्त पुलिस से मामले की शिकायत की। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में पदस्थ विकासखंड लेखा प्रबंधक शरद झरिया को 13500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बर्थडे पार्टी बन गई डेथ पार्टी 5 की हुई मौत जानिए पूरा मामला