ट्यूशन जा रही छात्रा के साथ हुई छेड़खानी वही महिला के साथ अश्लील हरकत कर लूट लिया पर्स - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

ट्यूशन जा रही छात्रा के साथ हुई छेड़खानी वही महिला के साथ अश्लील हरकत कर लूट लिया पर्स

Editor

whatsapp

जिले में महिलाएं स्कूली छत्राए कितनी सुरक्षित है इसकी एक बनाएगी शहडोल जिले के ब्यौहारी व अमलाई थानां क्षेत्र में देखने को मिला ,जहाँ ट्यूशन पढ़ने जा रही एक छात्रा के साथ सरेराह एक युवक ने छेड़खानी की तो वही दूसरी घटना जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से सामने आई है जहाँ बरकछ बस स्टैंड के समीप महिला आपने ससुराल से बस से आई और फिर पैदल मायके की ओर जा रही थी। तभी आरोपी ने महिला के साथ छेडछड की और महिला के पर्स छीनकर भाग गए , दोनो मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Vedio : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओ और पुलिस के बीच हुईं झड़प

जिले मे महिलाओ के प्रति होने वाले अपराधो का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन नए नए मामले सामने आ रहे है। एक बार फिर जिले के दो अलग अलग थाने मे महिला व छात्रा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गयी है। जिसमे पहला मामला जिले के अमलाई थाना क्षेत्र का है। जहाँ थाना क्षेत्र के अमरा डंडी मार्ग से ट्यूशन पढ़ने जा रही एक 13 वर्षीय छात्रा के साथ अविनाश पनिका 24 वर्ष द्वारा बीच सडक छेड़खानी की गयी। घटना के बाद डरी सहमी छात्रा ने परिजनों के साथ थाने जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिस पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही: 5 लाख की रिश्वत लेते जनपद सीईओ हुए रंगेहाथ गिरफ्तार

दूसरी घायना ब्योहारी थाना क्षेत्र मे एक 25 वर्षीय विवाहित महिला के साथ घटित हुई। जानकारी के अनुसार ब्यौहारी के बरकछ बस स्टैंड के समीप महिला आपने ससुराल से बस से आई और फिर पैदल मायके की ओर जा रही थी। तभी आरोपी ने महिला के साथ छेडछड की और महिला के पर्स छीनकर उसमे रखें दो हजार रुपए लूटकर भाग गया। आरोपी की पहचान राम सजीवन पाल के रूप मे की गयी है। जो की ब्योहारी थाना क्षेत्र का ही रहने वाले है। तथा आद्दतन अपराधी है।घटना के बाद इसकी शिकायत पीड़िता द्वारा ब्योहारी थाना मे दर्ज कराई गयी। जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छेड़ छाड़ एवम चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : PM Kisan Tractor Yojana:  ट्रैक्टर खरीदने के लिए मिल रही है सब्सिडी? सरकार किसानों को क्यों दे रही है पैसा जानिए

वही इस मामले में शहड़ोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि दोनो शिकायतो पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

Article By : Ajay

Featured News शहडोल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!