25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

चाइनीज मांझे की चपेट में आया बुजुर्ग सहित 4 वर्ष का मासूम

पतंगबाजी के उत्साह में चाइना डोर जानलेवा बनी है। 65 वर्षीय बुजुर्ग चाइना डोर की चपेट में आने से उसकी जान खतरे में पड़ गई। वहीं साढ़े चार साल के मासूम के चेहरे पर कट लगने से 10 टांके लगाकर ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

पतंगबाजी के उत्साह में चाइना डोर जानलेवा बनी है। 65 वर्षीय बुजुर्ग चाइना डोर की चपेट में आने से उसकी जान खतरे में पड़ गई। वहीं साढ़े चार साल के मासूम के चेहरे पर कट लगने से 10 टांके लगाकर उसका जीवन  भी खतरे में पड़ गया। दोनों ही घायलों काे निजी अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। बुजुर्ग को गर्दन से कान तक 20 टांके लगाए गए। इसमें डाक्टरों द्वारा बुजुर्ग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

वही मासूम भी अपने माता पिता के साथ बाइक पर  पतंग लेने त्योहार का सामान लेने जा रहा था तभी  चाइना धागा पिता के गले में आया फिर बच्चे के चेहरे पर अंगुली में लगा जिससे 5 साल के मासूम को कट लग गए घायल हो गया खून बहने लगा निजी अस्पताल में उपचार किया गया बच्चे को 10टांके लगे जिससे उसकी जान पर बन आई ।

वही बच्चे की मां के आंसू नहीं थम रहे वह कहती हे धागा व पतंग पर ही रोक लगना चाहिए वही बुजुर्ग के छोटे भाई ने भी कहा यह धागे पूर्णतः प्रतिबंधित होना चाहिए आज  मकर संक्रांति पर्व  उत्साह के साथ मनाया जाएगा। परंतु उत्साहित पंतगबाज मौत की डोर चाइना डोर का उपयोग कर लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे है। ।प्रतिबंध के बाद भी इस तरह चाइना डोर के इस्तेमाल हो रहा है. 

कैसे हुआ हादसा

 मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहे थे बुजुर्ग दंपति …अचानक आई चाइना डोर  गुणावद के रहवासी 65 वर्षीय तोलाराम प्रजापत अपनी पत्नी लीलाबाई के साथ ग्राम मोटरसाइकिल पर सवार होकर ससुराल केलोद के लिए निकले थे। इस बीच रास्ते में दिग्ठान में अचानक से चाइना डोर आ गई।इसमें बाइक सवार पति-पत्नी गिर गए जैसे ही लोगों ने देखा तो दौड़कर मदद के लिए आए और दोनों पति-पत्नी को उठाया। इस बीच पत्नी ने देवर कैलाश को सूचना दी। इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें धार जिला अस्पताल लाया गया। परंतु स्वजनों द्वारा जिला अस्पताल में उपचार नहीं करवाते हुए बुजुर्गों को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहां उनका आईसीयू में उपचार किया गया। बुजुर्गों को गले से कान तक लंबा कट लगने की वजह से करीब 20 टांके लगाए गए। तोलाराम के भाई कैलाश ने बताया कि भाई-भाभी ससुराल के लिए निकले थे। रास्ते में यह घटना हो गई। भाई को पता ही नहीं चला कि कब वह चाइना डोर की चपेट में आ गया।

चाइना डोर की चपेट में आया मासूम

इधर शाम को धार के दशहरा मैदान क्षेत्र में साढ़े चार साल का मासूम चाइना डोर की चपेट में आ गया। मासूम कृष्णा अपने माता पिता के साथ खुशी खुशी बाजार जा रहा था बाइक पर बैठकर पतंग लेने सामान लेने  इस बीच अचानक मासूम चाइना डोर की चपेट में आ गया। जब  स्वजनों ने मासूम को खून में लत-पत देखा तो तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों की टीम ने मासूम के चेहरे व उंगली पर 10 टांके लगा कर उसे भर्ती किया। फिलहाल मासूम का उपचार जारी है।

व्यूरो रिपोर्ट 

error: NWSERVICES Content is protected !!