Shorts Videos WebStories search

Road Accident Umaria : बरमबाबा के पास भीषण सड़क हादसे में 1 की मौत 2 घायल

Sub Editor

Road Accident Umaria : बरमबाबा के पास भीषण सड़क हादसे में 1 की मौत 2 घायल
whatsapp

Highlights

  • सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराई स्कूटी मौके पर 19 वर्षीय युवक की की मौत 2 की हालात गंभीर
  • चंदिया थाना क्षेत्र स्थित NH 43 में बरम बाबा ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराई स्कूटी
  • 108 एम्बुलेंस की मदद से लगा गया  जिला चिकित्सालय उमरिया ,19 वर्षीय युवक भरत खट्टर पिता राज कुमार खट्टर की हुई मौत
  • रौनक शर्मा पिता जवाहर शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी पुराना पड़ाव का जिला चिकित्सालय में चल रह है ईलाज
  • तीसरे घायल वर्षीय कपिल विश्वकर्मा पिता शारदा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी पुराना पड़ाव को रेफर किया गया मेडिकल कालेज जबलपुर

Road Accident Umaria : भीषण सडक हादसे में एक की मौत 2 के घायल होने की खबर उमरिया जिले की है जहा देर रात घर लौट रहे 3 युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए.हादसे में एक की मौत हो गई वही 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. मिली जानकारी के अनुसार पुराना पड़ाव निवासी रौनक शर्मा पिता जवाहर शर्मा उम्र लगभग 21 वर्ष,कपिल विश्वकर्मा पिता शारदा विश्वकर्मा और 19 वर्षीय भरत खट्टर पिता राजकुमार खट्टर तीनों स्कूटी में थे तभी चंदिया थाना क्षेत्र स्थित NH 43 में बरम बाबा ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा से स्कूटी टकरा गई.

टक्कर इतनी जोरदार थी की घटना में तीनो को चोट गा गई,जिसमे भरत खट्टर और कपिल विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए और रौनक शर्मा को हल्की चोट लगी. तीनो घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने भरत खट्टर पिता राज कुमार खट्टर को मृत घोषित कर दिया वही गंभीर रूप से घायल कपिल विश्वकर्मा पिता शारदा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी पुराना पड़ाव को जबलपुर रेफर कर दिया गया है. रौनक शर्मा पिता जवाहर शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी पुराना पड़ाव का जिला चिकित्सालय में ईलाज चल रह है.

घटना किन परिस्थितियों में हुई कैसे तीनों युवक दुर्घटना का शिकार हो गए फिलहाल यह पुलिस विवेचना का विषय है। लेकिन भीषण सड़क हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Khabarilal

100 Dial Umaria Road Accident Umaria उमरिया
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!