- सीएम राइज स्कूल के शिक्षक निलंबित कलम की जगह पिस्तौल दिखाने पर कार्यवाही
- सहायक आयुक्त ने शिक्षक को निलंबित किया शराब पीकर स्कूल आने का भी आरोप
खरगोन जिले के सेगांव स्थित सीएम राइज स्कूल के शिक्षक को कलम की जगह पिस्तौल दिखाना भारी पड गया। सीएम राइज स्कूल के शिक्षक पराग सांवले पर आरोप था की वह अक्सर विद्यालय शराब के नसे में आते थे,जब इसी मामले को लेकर विकासखंड कार्यालय से नोटिस भेजा तो उन्होंने इसे लेने से इंकार किया और शिक्षको व शिक्षा अधिकारी को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का प्रयास किया ,जिस पर सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने संज्ञान लिया और सीएम राइज स्कूल के शिक्षक पराग सांवले को निलंबित कर दिया।