MP Breaking : गणपति घाट पर टेलर में लगी भीषण आग ऐसे बची ड्राइवर की जान - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

MP Breaking : गणपति घाट पर टेलर में लगी भीषण आग ऐसे बची ड्राइवर की जान

Sub Editor

MP Breaking : गणपति घाट पर टेलर में लगी भीषण आग ऐसे बची ड्राइवर की जान
whatsapp

पाइप फटने के बाद अचानक से टेलर में लगी आग, चालक ने वाहन से कूदकर बचाई अपनी जान।धार जिलें के गुजरी के समीप राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर घाट उतर रहे टेलर में भीषण आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

जानकारी अनुसार इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा ट्रेलर क्र एच आर 38 ए जी 3882 घाट उतरने के दौरान, पाइप फटने के बाद अचानक से टेलर में आग लग गई जिससे चालक, वाहन से कूद गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना कि जानकारी लगते ही धामनोद एवं महेश्वर की दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची ।
वही टेलर पर , हाइड्रा व फराना मशीन रखी हुई थी । इस दौरान धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह , धामनोद थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह, काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान, धामनोद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। वही आग पर काबू पाया गया।

mp breaking धार
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!