भीषण सड़क हादसे में चालक की मौत का मामला सामने आया है. मुरैना जिले के कैलारस -थाना कैलारस क्षेत्र अंतर्गत आज 7 बजे के आसपास सैमई के पास अल्ट्रका कार और मोटरसाइकिल में आमने-सामने जोड़दार टक्कर हुई।जिसमें बाइक चालक सतेन्द्र सिकरवार पुत्र पप्पू सिकरवार उम्र 30 वर्ष निवासी रघुनाथ पुरा जौरा जिसकी मोके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कैलारस थाना प्रभारी सुनील खेमरिया, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और घटना की जांच में जुटे मृतक केशव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया.
मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।