MP News : साप्ताहिक या दैनिक बाजार में आपने अक्सर देखा होगा की बाजार बैठकी का ठेका लेने वाले ठेकेदार या इनके गुर्गे बड़ी बेरहमी के साथ छोटे छोटे दूकान लगाने वालों से भी बाजार बैठकी की रकम बड़ी बेरहमी से वसूलते हैं यहाँ तक की साप्ताहिक बाजार में ठेकेदार के लोग वसूली में दबाव बनाते हैं, वे ग्रुप बनाकर आते हैं और धमकाते हैं। ग्रामीण दुकानदार चुपचाप राशि दे देते हैं। दुकानदार ठेकेदार से डरते है, क्योंकि उसे राजनीतिक संरक्षण है। और डरे भी क्यों न उन्हें तो स्थानीय निकाय द्वारा बाकायदा इसका ठेका भी दिया जाता हैं.
मध्यप्रदेश की एकमात्र Aam Aadami Party समर्थित सिंगरौली नगर पालिका निगम की महापौर Rani Agrawal और मेयर इन काउंसिल ने निगम कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए प्रदेश भर के नगरीय निकायों के सामने एक बेहतरीन नजीर पेश की गई हैं. नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्रांतर्गत आने वाली दैनिक एवं साप्ताहिक बाजारो की वित्तीय वर्ष 2023 एवं 24 के लिए होने वाली आम नीलामी से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत निणर्य लिया गया कि आगामी वित्तिय वर्ष में बाजारो की आम नीलामी नही कराई जायेगी और बाजार निःशुल्क संचालित किए जायेंगे. मेयर इन काउन्सिल के द्वारा लिए गए इस निर्णय से ग्रामीण क्षेत्र से शहर आकर छोटी छोटी दूकान लगाने वाले आमजन को लाभ होगा.
निगम क्षेत्रांतर्गत सामुदायिक भवनों के शुल्क में हुए बड़े बदलाव-
- रामलीला मैदान वैवाहिक कार्यक्रम हेतु 40,000/- की जगह अब बीपीएल धारकों को 8,000/- व सामान्य को 20,000/- देने पर मंजूरी हुई।
- नवजीवन बिहार सामुदायिक भवन में अपंजीकृत सदस्यों के वैवाहिक कार्यक्रम हेतु 50,000/- की जगह 20,000/- एवं जन्मदिवस कार्यक्रम में 20,000/- की जगह 10,000/- पर देने पर मंजूरी हुई।
- मोरवा के सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन को वैवाहिक कार्यक्रम हेतु 25,000/- की जगह 10,000/- पर देने की मंजूरी हुई।
- मोरवा के केशव उद्यान सामुदायिक भवन को वैवाहिक कार्यक्रम हेतु 40,000/- की जगह 20,000/- में देने की मंजूरी हुई।
नगर निगम सिंगरौली की “मेयर इन काउंसिल” की बैठक में लिए गए अन्य निर्णय एक नजर में
- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कचरा शुल्क में एमआईसी ने किया बदलाव-
- ठेला गोमती से 100/- प्रतिमाह की दर को कम करके 30/- प्रतिमाह की दर पर मंजूरी हुई।
- दुकानों से 200/- प्रतिमाह की दर को कम करके 50/- प्रतिमाह की दर पर मंजूरी हुई।
- निगम क्षेत्रांतर्गत किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर नगर निगम द्वारा शव वाहन मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा। शव वाहन को नगर निगम क्षेत्र के बाहर ले जाने हेतु बीपीएल धारकों को मुफ्त में वाहन डीजल व ड्राइवर सहित नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
- विंध्यनगर स्थित शिवाजी कॉम्प्लेक्स की जर्जर स्थिति को देखते हुए कॉम्प्लेक्स के बगल में खाली जमीन में नए कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराकर सभी रहवासियों व व्यापारियों को उसमें स्थानांतरित किया जायेगा। उसके बाद जर्जर कॉम्प्लेक्स को गिराया जायेगा।
- निगम क्षेत्रांतर्गत में एक बड़े तिरंगे का निर्माण कराया जायेगा।