टमाटर से भरा ट्रक पलटा खबर लगते ही टमाटर लूटने वालों की लग गई भीड़  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

टमाटर से भरा ट्रक पलटा खबर लगते ही टमाटर लूटने वालों की लग गई भीड़ 

खबरीलाल Desk

टमाटर से भरा ट्रक पलटा खबर लगते ही टमाटर लूटने वालों की लग गई भीड़ 
whatsapp

सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र के रज़ोआ गांव के पास हाईवे के किनारे सामने से आ रही वाहन को बचाने के चलते टमाटर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.   हाईवे से गुजर रहे व

वाहन चालक और पास के गांव राजोआ के ग्रामीणों को जैसे ही टमाटर से भरे ट्रक के पलटने की खबर लगी तो लोग बोरी  और थेला लेकर टमाटर पर भरने टूट पड़े, ट्रक का चालक अकेला था उसने लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं थे, गांव के लोगों की भीड़ टमाटर लूटने के लिए लग गई तो ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक करीब 8 क्विटल से ज्यादा टमाटर लोग ले जा चुके थे.

टमाटर से भरा ट्रक पलटा खबर लगते ही टमाटर लूटने वालों की लग गई भीड़

 घटना सागर जिले के बादरी थाना क्षेत्र की है ट्रक ड्राइवर ने बताया कि अचानक से सामने वहां आ जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, ट्रक में टमाटर भरा हुआ था जो रोड पर बिखर गया, जानकारी लगते ही लोग बोरियों में भरकर टमाटर ले गए, इन दोनों टमाटर के भाव काफी महंगे हैं 80 से100 रुपये किलो तक बाजार में टमाटर बिक रहा है, स्थानीय मंडियों में टमाटर ना होने से बाहर से टमाटर आ रहा है और जैसे ही लोगों को टमाटर से भरे ट्रक के पलटने की खबर लगी तो लोग लूटने के लिए पहुंच गए, वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से लोग बोरियों,में भरकर टमाटर ले जा रहे हैं, जब पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की भीड़ को वहां से हटाया.

सागर
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!