मक्सी रोड़ पर ग्राम टोंककला की पुलिया से ट्रक नीचे गिरा
भीषण हादसे में चालक, क्लीनर की मौके पर मौत की सूचना,
हादसा इतना भीषण कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए
बताया जा रहा है कि ट्रक पुलिया से टकराने के दौरान, पुलिया के नीचे नाले में गिर गया, जिससे यह हादसा हो गया
मौके पर लगी लोगो की भीड़, पुलिस कर रही जांच
देवास के टोंकखूर्द थानांतर्गत शनिवार को एन एच 52 पर टोंककला के पास ट्रक पुलिया से टकराकर नदी में पलट गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई । टोंकखूर्द पुलिस थाना के मुताबिक ट्रक महाराष्ट्र से केले भरकर जा रहा था तभी सुबह लगभग 6.30 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। ट्रक नदी के पुलिया के डिवाइडर से टकरा गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक टकराने के बाद उसका चेचिस और केबिन अलग-अलग हो गया । केबिन और ट्रक के पीछे का हिस्सा नदी में जा गिरा और चेचिस ऊपर ही सड़क पर रह गया। दुर्घटना की सूचना राहगीर ने पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लोगों को केबिन से निकाला जहां एक को सौ डायल से तथा दूसरे को पुलिस के गश्त वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।
मृतकों की शिनाख्त ट्रक ड्राइवर अमजद पिता नसीम उम्र लगभग 50, वर्ष दूसरा व्यक्ति शहराज पिता असगर उम्र लगभग 45 वर्ष दोनों निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार परिजनों के आने पर पीएम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने चेचिस को क्रेन की सहायता से हटाकर टोककला चौकी पर रखवाया ।