Shorts Videos WebStories search

सिंगरौली में CBI का छापा मचा हड़कंप

खबरीलाल Desk

सिंगरौली में CBI का छापा मचा हड़कंप
whatsapp

सिंगरौली में एनसीएल में सीबीआई का छापा, NCL सीएमडी के PA सहित रवि सिंह नाम के ठेकेदार के घर और दफ्तर पर पड़ा छापा, कार्यवाही जारी।

हालांकि अभी सीबीआई की अधिकारी कुछ भी कहने से मना कर रहे हैं और मीडिया से रूबरू नहीं हो रहे।

एनसीएल सिंगरौली में उसे समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब रविवार की सुबह सीबीआई का छापा जैसी पड़ने की जानकारी पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैली। आपको बता दें कि जबलपुर से आई हुई सीबीआई की टीम के द्वारा जयंत के एक ठेकेदार सहित सीसीएल के दो अधिकारियों के यहां छापे मार कार्रवाई जारी है।

Khabarilal

सूबेदार ओझा जो कि सीसीएल के कमांडर भी साइन राम के सचिव है उनके निवास समेत कार्यालय में छापे मार करवाई जा रही है। इनके साथ-साथ है सुरक्षा विभाग में पदस्थ बीके सिंह के यहां भी कार्रवाई चल रही है।

updating…

सिंगरौली
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!