सिंगरौली में CBI का छापा मचा हड़कंप - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

सिंगरौली में CBI का छापा मचा हड़कंप

सिंगरौली में एनसीएल में सीबीआई का छापा, NCL सीएमडी के PA सहित रवि सिंह नाम के ठेकेदार के घर और दफ्तर पर पड़ा छापा, कार्यवाही जारी। हालांकि अभी सीबीआई की अधिकारी कुछ भी कहने से मना कर रहे हैं और ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Published on:

सिंगरौली में CBI का छापा मचा हड़कंप

सिंगरौली में एनसीएल में सीबीआई का छापा, NCL सीएमडी के PA सहित रवि सिंह नाम के ठेकेदार के घर और दफ्तर पर पड़ा छापा, कार्यवाही जारी।

हालांकि अभी सीबीआई की अधिकारी कुछ भी कहने से मना कर रहे हैं और मीडिया से रूबरू नहीं हो रहे।

एनसीएल सिंगरौली में उसे समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब रविवार की सुबह सीबीआई का छापा जैसी पड़ने की जानकारी पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैली। आपको बता दें कि जबलपुर से आई हुई सीबीआई की टीम के द्वारा जयंत के एक ठेकेदार सहित सीसीएल के दो अधिकारियों के यहां छापे मार कार्रवाई जारी है।

सूबेदार ओझा जो कि सीसीएल के कमांडर भी साइन राम के सचिव है उनके निवास समेत कार्यालय में छापे मार करवाई जा रही है। इनके साथ-साथ है सुरक्षा विभाग में पदस्थ बीके सिंह के यहां भी कार्रवाई चल रही है।

updating…

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!