गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ | श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ किया गणपति जी का विसर्जन
बिरसिंहपुर पाली / मनु उपाध्याय : बीते ग्यारह दिनों तक बड़ी ही आस्था के साथ बिरसिंहपुर पाली नगर में बिराजे विघ्न हरता श्री गणेश जी को बीते दिनों श्रद्धालुओं ने उनका विसर्जन किया विसर्जन के दौरान भक्तों ने ढोल तासे की थाप पर नाचते गाते नगर में जुलूस निकाल कर नगर पालिका द्वारा बनाए गए विसर्जन कुंड में श्री गणेश जी को विसर्जित किया तो वही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पाली थाना द्वारा विसर्जन कुण्ड में पुलिस के जवानों को भी तैनात किया वा नगर में शांति पूर्ण तरीके से गणेश चतुर्थी का यह त्योहार समाप्त हुआ ।
नरेंद्र राज वा प्रियंका भास्कर के भजनों ने बांधा समां
बीते दिनों नगर के सब्जी मंडी मेला ग्राउंड में सब्जी मंडी गणेश उत्सव समिति द्वारा सुप्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र राज (माई के दीवाने जबलपुर वाले) गायक को देवी जागरण हेतु बुलाया गया जहा भजन गायक नरेंद्र राज एवं प्रियंका भास्कर ने अपनी टीम KB जागरण के सभी कलाकारों के साथ मिल कर अपने भजनों के माध्यम से भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया तो वही कार्यक्रम से पूर्व भजन गायक नरेंद्र राज ने नगर में विराजी माता बिरासिनी जी के दर्शन कर भाव विभोर हो गए वा उन्होंने कहा की माता रानी जी का ही शायद आदेश हुआ इस लिए यह तक मैं पहुंच पाया हूं अगर आगे भी माता बिरासिनी जी की कृपा हुई तो जल्द ही माता बिरासिनी जी को लेकर भजन गाकर माता जी के चरणों में समर्पित करूंगा,
ये समितियां रही नगर में आकर्षण का केंद्र
यू तो नगर में हर घर गली चौराहों में भगवान गणेश जी की स्थापना की गई पर स्थानीय ग्यारह गणेश उत्सव समिति,पीपल गणेश उत्सव समिति,सब्जी मंडी गणेश उत्सव समिति,नव युवक गणेश उत्सव समिति सिंध मोहल्ला,शिव शक्ति गणेश उत्सव समिति रहीं जहा पर श्री गणेश जी के दर्शन करने हेतु भक्तों का तांता लगा रहा और लगातार ग्यारह दिनों तक समितियों द्वारा पंडालों में स्वादिष्ट व्यंजन बना कर भगवान को भेंट कर भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया ।