नौरोजाबाद क्षेत्र का 10 हजार का ईनामी आरोपी 4 साल बाद गिरफ्तार आश्लील फोटो दिखाकर मांग रहा था 3 हजार  - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

नौरोजाबाद क्षेत्र का 10 हजार का ईनामी आरोपी 4 साल बाद गिरफ्तार आश्लील फोटो दिखाकर मांग रहा था 3 हजार 

Umaria Crime News : उमरिया जिले में इन दिनों एसपी उमरिया आईपीएस निवेदिता नायडू के निर्देशन में लगातार फरार वारंटी आरोपियों को देश के कोने-कोने से गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जा रहा है.इसी तारतम्य में ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

नौरोजाबाद क्षेत्र का 10 हजार का ईनामी आरोपी 4 साल बाद गिरफ्तार आश्लील फोटो दिखाकर मांग रहा था 3 हजार 

Umaria Crime News : उमरिया जिले में इन दिनों एसपी उमरिया आईपीएस निवेदिता नायडू के निर्देशन में लगातार फरार वारंटी आरोपियों को देश के कोने-कोने से गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जा रहा है.इसी तारतम्य में बीते 4 वर्षों से फरार एक 10000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में मानपुर पुलिस को सफलता मिली है.

क्या है पूरा मामला 

चार साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में मानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।सूत्रों की माने तो मानपुर पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है।विदित हो कि गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया पर नाबालिक की अश्लील फोटो भेजकर तीन हजार रुपये की डिमांड कर रहा था,जिस पर नाबालिका ने परिजनों के साथ मानपुर थाने पहुंचकर चार साल पहले यानी वर्ष 2021 के फरवरी माह में शिकायत दर्ज की थी,जिस पर मानपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 60/21 धारा 384,506,509 (ख),पॉक्सो एक्ट 11(बी)/12 एवं लैंगिक अपराधों के बालको का संरक्षण अधिनियम 66 (ई) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था।

नौरोजाबाद क्षेत्र का 10 हजार का ईनामी आरोपी 4 साल बाद गिरफ्तार आश्लील फोटो दिखाकर मांग रहा था 3 हजार 

प्रकरण के बाद से आरोपी था फरार

इस संवेदनशील मामले में प्रकरण पंजीबद्ध होते ही आरोपी विमल चौधरी गिरिफ्तार होने के डर से फरार हो गया था,इस बीच आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस भरसक प्रयास की परन्तु कामयाबी नही मिल सकी,बाद में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आरोपी के गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

इन पुलिस अधिकारियो ने पकड़ा आरोपी को 

आपको बता दे आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर एसपी निवेदिता नायडू ने विशेष टीम गठित की थी,जिसमे एएसआई आनंद केदार,हेड कॉन्स्टेबल विकाश मिश्र,कांस्टेबल राजेन्द साहू थे,जिन्होंने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बड़ी ही सूझबूझ के साथ आरोपी को गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार किया है,और शनिवार को माननीय न्यायालय में पेश किया है।

  

RNVLive

Sanjay Vishwakarma

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!