Gwalior Crime News :  किले से कूद कर 9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या मचा हडकंप  - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

Gwalior Crime News :  किले से कूद कर 9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या मचा हडकंप 

Content Writer

Gwalior Crime News :  किले से कूद कर 9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या मचा हडकंप 
---Advertisement---

Gwalior Crime News : ग्वालियर शहर में एक नाबालिग स्कूल की छात्रा ने फोर्ट (किले) से संदिग्ध परिस्थितियों में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा घर से कोचिंग जाने की बोलकर निकली थी लेकिन किले पर कब और कैसे पहुंच गई। इसका खुलासा नहीं हो सका है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को किले की तलहटी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस अब घटनाक्रम को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल ग्वालियर शहर के प्रसिद्ध राजा मानसिक फोर्ट (किले) से संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिग स्कूली छात्रा ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा को किले से छलांग लगाते हुए देख किले पर मौजूद सैलानियों ने तत्काल इसकी सूचना पड़ाव थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किले की तलहटी के नीचे पत्थरो पर पड़े छात्रा के शव को बाहर निकाला और इस दौरान छात्रा को तलाशते हुए परिजन भी घटना स्थल पर जा पहुंचे। 

जहां छात्रा के पिता रिंकू यादव ने छात्रा की पहचान कर पुलिस को बताया कि मृतक छात्रा 9th क्लास की छात्रा थी और उसका नाम पुष्पा यादव है मृतक पुष्पा अपने घर बहोड़ापुर आनंद नगर से कोचिंग जाने के लिए अपनी एक्टिवा गाड़ी से निकली थी। लेकिन यह किसी को नहीं पता की पुष्पा अपनी गाड़ी से किले पर किन परिस्थितियों में पहुंची। और आखिर क्या कारण थे। जिसके चलते 15 साल की नाबालिग पुष्पा ने अचानक किले से छलांग क्यों लगाई। वही पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किले की तलहटी से छात्रा के शव को नीचे उतरा और पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना के कारणों को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Content Writer

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!