- सिवनी स्कूटी की डिक्की में घुसा जहरीला रसल वाइपर सांप
- मटर खरीद कर डिक्की में रखने के दौरान स्कूटी मालिक रत्नेश कमलेश की नजर अचानक सांप पर पड़ी
- तत्काल सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को दी गई सूचना
- सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर सांप को पकड़ा
- शहर के बारापत्थर क्षेत्र स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय की घटना
- सर्प मित्र ने सांप को पकड़कर जंगल मे छोड़ा
सांप अक्सर ऐसी जगह घुस जाते हैं जहां आपने सोचा भी ना हो.लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद में हो सकता है कि आप अपनी बाइक या स्कूटी को जरूर एक बार चेक करेंगे.दरअसल होता यह है कि आप कहीं भी अपनी बाइक को जब खड़ी कर देते हैं स्कूटी खड़ी कर देते हैं तो उसमें ऐसे विषैला जीव घुस जाते हैं.
ताजा मामला मध्य प्रदेश की सिवनी जिले का है जहां आज एक व्यक्ति जो मार्केट में सब्जियां खरीदने के लिए गया हुआ था और उसने जैसे ही कुछ सब्जियां खरीद करके अपनी डिक्की खोली स्कूटी की और उसमें रखने की कोशिश की तभी उसे एक सांप डिक्की के अंदर घुसा हुआ दिखाई दिया.सांप को देखते ही उसे व्यक्ति के और रोंगटे खड़े हो गए और इस मामले की सूचना तत्काल सर्पमित्र प्रवीण तिवारी को दी गई.
स्कूटी के अंदर सांप घुसने की खबर जैसे ही लोगों को मिली सर्पमित्र के पहुंचने से पहले ही वहां देखने वालों का जमवाड़ा लगागया.हालांकि सर्वप्रथम ने कुछ ही मिनट में उक्त सांप को जो कि उसके द्वारा बताया गया कि यह एक रसल वाइपर सांप है और बहुत ही जहरीला होता है.उक्त सांप को पड़कर के सर्व मित्र के द्वारा जंगल में सकुशल छोड़ दिया गया है.