Shorts Videos WebStories search

स्कूटी में सांप देख छूट गए पसीने देखिए वीडियो 

Editor

स्कूटी में सांप देख छूट गए पसीने देखिए वीडियो 
whatsapp
  • सिवनी स्कूटी की डिक्की में घुसा जहरीला रसल वाइपर सांप
  • मटर खरीद कर डिक्की में रखने के दौरान स्कूटी मालिक रत्नेश कमलेश की नजर अचानक सांप पर पड़ी
  • तत्काल सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को दी गई सूचना
  • सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर सांप को पकड़ा
  • शहर के बारापत्थर क्षेत्र स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय की घटना
  • सर्प मित्र ने सांप को पकड़कर जंगल मे छोड़ा

सांप अक्सर ऐसी जगह घुस जाते हैं जहां आपने सोचा भी ना हो.लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद में हो सकता है कि आप अपनी बाइक या स्कूटी को जरूर एक बार चेक करेंगे.दरअसल होता यह है कि आप कहीं भी अपनी बाइक को जब खड़ी कर देते हैं स्कूटी खड़ी कर देते हैं तो उसमें ऐसे विषैला जीव घुस जाते हैं.

ताजा मामला मध्य प्रदेश की सिवनी जिले का है जहां आज एक व्यक्ति जो मार्केट में सब्जियां खरीदने के लिए गया हुआ था और उसने जैसे ही कुछ सब्जियां खरीद करके अपनी डिक्की खोली स्कूटी की और उसमें रखने की कोशिश की तभी उसे एक सांप डिक्की के अंदर घुसा हुआ दिखाई दिया.सांप को देखते ही उसे व्यक्ति के और रोंगटे खड़े हो गए और इस मामले की सूचना तत्काल सर्पमित्र प्रवीण तिवारी को दी गई.

Khabarilal

स्कूटी के अंदर सांप घुसने की खबर जैसे ही लोगों को मिली सर्पमित्र के पहुंचने से पहले ही वहां देखने वालों का जमवाड़ा लगागया.हालांकि सर्वप्रथम ने कुछ ही मिनट में उक्त सांप को जो कि उसके द्वारा बताया गया कि यह एक रसल वाइपर सांप है और बहुत ही जहरीला होता है.उक्त सांप को पड़कर के सर्व मित्र के द्वारा जंगल में सकुशल छोड़ दिया गया है.

सिवनी
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!