Shorts Videos WebStories search

Damoh News :  नीमन तिराहे पर पलटा एथिनॉल टैंकर पूरा एरिया हुआ सील

खबरीलाल Desk

Damoh News :  नीमन तिराहे पर पलटा एथिनॉल टैंकर पूरा एरिया हुआ सील
whatsapp

Damoh News :  बटियागढ़ के नीमन तिराहे पर एथेनॉल का टैंकर पलटने की घटना के तत्काल बाद कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी द्वारा एहतियात कदम उठाए गए। एसडीएम निकेत चौरसिया, एसडीओपी रघु केसरी, तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी सहित राजस्व, बटियागढ़ थाना उपनिरीक्षक शेष कुमार दुबे पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद हैं। 

यहां पर कोई जनहानि नहीं हुई है।

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि यहाँ ट्रैफिक रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कानपुर से टैंकर रवाना हो गया, एहतियात सभी कार्यवाही की जा रही है।

यह टैंकर एथेनॉल लेकर जबलपुर जा रहा था, उक्त एथेनॉल पेट्रोल में मिलाया जाता है।

Khabarilal

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया घटनास्थल पर फायर बिग्रेड, तीन हाइड्रा मशीन, एक एंबुलेंस और एसडीआरएफ टीम पहुंच चुकी है, पूरा एरिया सील कर दिया गया है।यहाँ से केवल इमरजेंसी वाहन निकल रहे हैं

दमोह से विनोद उदेनिया की रिपोर्ट 
दमोह
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!