हस्तिनापुर क्षेत्र में हत्याकांड को अंजाम देने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

हस्तिनापुर क्षेत्र में हत्याकांड को अंजाम देने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

Correspondent

हस्तिनापुर क्षेत्र में हत्याकांड को अंजाम देने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
whatsapp

बीते दिनों हस्तिनापुर के गुन्धारा गांव मे रंजिश पर कुल्हाड़ी व लाठी से हमला कर फरार हुए पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अपने गांव मे ही छिपे हुए थे। आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। मुख्य आरोपी से कुल्हाड़ी और उसके बेटे से लाठी जब्त की है। जबकि घटना में शामिल दो आरोपी अभी भी फरार है। वही पुलिस ने दोनो पिता पुत्र के के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल ग्वालियर जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गुन्धारा गांव में रहने वाले अभिषेक राणा और उसकी मां दामिनी राणा ने 16 मार्च को पुलिस से शिकायत कर एफआइआर दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि पुरानी रंजिश को लेकर देवेंद्र उनके घर आकर गालियां देने लगा। फिर उसके दोनों भाई और बेटा छोटू भी आ गया। देवेंद्र ने बाजार से लौट रहे उनके पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी के भाइयों ने डंडों से मारपीट की। बीच बचाव करने गए अभिषेक और उसके बाबा पर भी वार किए। बाबा के सिर में कुल्हाड़ी लग गई। मां के सिर में भी डंडा मारा। इस बीच मेरे मामा और उनके बेटे ने आकर बचाया। इस हमले के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा। इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि आरोपी देवेंद्र सिंह और उसका बेटा छोटू ग्राम गुन्धारा में ही छिपे हुए हैं। पुलिस ने दोनों को धर दबोच लिया और वारदात में उपयोग की गई कुल्हाड़ी और लाठी जप्त कर ली। लेकिन देवेंद्र के दो भाई अभी भी फरार है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पिता पुत्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है और देवेंद्र के दोनों भाइयों की तलाश शुरू कर दी है।

ग्वालियर
Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!