(दमोह) सांसद राहुल सिंह का अनोखा अंदाज हिंदू नववर्ष के प्रारंभ में की फसल की हार्वेस्टिंग.... - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

(दमोह) सांसद राहुल सिंह का अनोखा अंदाज हिंदू नववर्ष के प्रारंभ में की फसल की हार्वेस्टिंग….

खबरीलाल Desk

दमोह सांसद राहुल सिंह का अनोखा अंदाज हिंदू नववर्ष के प्रारंभ में की फसल की हार्वेस्टिंग
whatsapp

दमोह | दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी का अलग ही अनोखा अंदाज देखने को मिला जब सांसद ने हिंदू नववर्ष के प्रारंभ पर अपने फार्म हाउस पहुंचकर खेतो में लगी गेहूं की फसल की खुद हार्वेस्टर चलाकर हार्वेस्टिंग करते हुए नजर आए

सांसद राहुल सिंह का कहना है कि माँ अन्नपूर्णा की कृपा से नई फसल का आगमन मन को प्रसन्नता दे रहा है आज प्रातः खेत में पहुंचकर स्वयं के द्वारा हार्वेस्टर चलाकर गेहूं की हरवेस्टिंग की एवं नई तकनीक स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (sms) सहित हार्वेस्टर का उपयोग किया जिससे भूसा भी हरवेस्टिंग के साथ-साथ निकलता जाता है। जिसके फल स्वरुप गेहूं की हार्वेस्टिंग के पश्चात नरवाई को खत्म करने के लिए किसान भाइयों को नरवाई को जलाना नहीं पड़ेगा जिससे मिट्टी में उपस्थित और फसलों को आवश्यक उर्वरक तत्व नष्ट नहीं होंगे एवं वातावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा साथ ही सांसद राहुल सिंह ने सभी किसान भाइयों से यह अपील की कि इसी प्रकार से एक्स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम सहित हार्वेस्टर का उपयोग फसलों की हारवेस्टिंग में अवश्य करें अन्नपूर्णा माँ की कृपा हम सब पर बनी रहे

दमोह
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!