Shorts Videos WebStories search

किशोरों और युवाओं को आ रहा है हार्ट अटैक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राम ने बताई ये बड़ी वजह

Correspondent

किशोरों और युवाओं को आ रहा है हार्ट अटैक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राम ने बताई ये बड़ी वजह
whatsapp

ग्वालियर चंबल अंचल में किशोर और युवाओं में हार्ट अटैक- कार्डियकअरेस्ट जानलेवा साबित हो रहा है। एक सप्ताह में ग्वालियर में दो छात्रों की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। जबकि 2 लोगों को वक्त पर CPR मिलने से जान बच गई। क्या है वजह

ग्वालियर चंबल में बीते एक महीने में चार युवा और किशोर अटैक का शिकार हुए, जिनमे 2 किशोरों की मौत हो गई, तो वहीं 2 युवाओं को वक्त पर CPR मिलने से जान बच गई..

आइए आपको बतातें हैं

केस – 01

Khabarilal

ग्वालियर में पुलिस की तैयारी कर रहे 19 साल के छात्र मनीष आर्य की मौत, सुबह दौड़ने निकला था, अटैक से मौत

केस- 02

शिवपुरी में 14 साल के छात्र जयदीप को साइलेंस अटैक आया। अस्पताल ले जाते हुई मौत

केस- 03

38 साल के घनश्याम को पेट्रोलपंप पर अटैक आया.. सब इंस्पेक्टर ने CPR देकर जान बचाई

केस – 04

डबरा में अपने खोए पिता को देखकर छत्तीसगढ़ निवासी युवा बेटे को आया अटैक.. आश्रम संचालकों ने CPR देकर बचाई जान..

डॉक्टर का कहना है कि जिन दो छात्रों की मौत हुई है वह सडन कार्डियक अरेस्ट का शिकार हुए हैं। दौड़ते वक्त धड़कन ज्यादा तेज होने या फिर ज्यादा धीमी होने के चलते कार्डियक अरेस्ट की आशंकाएं बढ़ जाती है। ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के कार्डियलॉजी के डॉ राम रावत का कहना है कि 14 और 19 साल के छात्र की मौत चिंताजनक है, इन हालातों के लिए लाइफस्टाइल भी बड़ी वजह है। देर रात तक जागना, सुबह जल्दी उठकर दौड़ना, खानपान का अंसतुलन कार्डियक अरेस्ट की वजह बन रहा है।

कार्डियक अरेस्ट-अटैक की वजह

1- देर रात तक जागना,सुबह जल्दी उठकर दौड़ाना

2- मोबाइल ज्यादा देखना, मानसिक तनाव होना

3- क्षमता से ज्यादा वर्क-आउट करना

4- फास्टफूड और जिम सप्लीमेंट लेना

5- बिना वॉर्म-अप के हार्ड रनिंग या वर्कआउट करना

कार्डियक अरेस्ट-अटैक से बचने के लिए उपाय

1- जिम में ज्यादा सप्लीमेंट न खाएं

2- रात में कम से कम 7 घंटे की नींद ले

3- फ़ास्ट फ़ूड, ऑयली फ़ूड न खाएं

4- गर्मी में पानी ज्यादा से ज्यादा पिए

5- देर रात तक एक जगह बैठ मोबाइल न देखें

6- ज्यादा घबराहट होने पर चेकअप कराएं

Mp ग्वालियर
Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!