Shorts Videos WebStories search

नौरोजाबाद मे काली पट्टी बांधकर पढ़ी गई नमाज पहलगाम को लेकर कही गई ये बड़ी बात

Sub Editor

नौरोजाबाद मे काली पट्टी बांधकर पढ़ी गई नमाज पहलगाम को लेकर कही गई ये बड़ी बात
whatsapp

पहलगाम की घटना के विरोध में काली पट्टी बांधकर मस्जिद में पढ़ी गई नमाज, हजारो मुस्लिम समुदाय के लोगो ने नगर में तख्तियां लेकर निकाली रैली, आतंकवाद मुर्दाबाद के लगाए नारे, राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर में आज अंजुमन इस्लाह दारैन कमेटी के सानिध्य में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मस्जिद में जुमे की नमाज काली पट्टी बांधकर पढ़ने के बाद नगर में रैली निकाली गई।रैली के दौरान आतंकवाद मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए साथ ही आतंकवादियों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए माननीय राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ग्यापन सौपा गया।

उक्त मामले में सदर अंजुमन इस्लाह दारैन कमेटी अफसार अहमद ने बताया कि 22 अप्रैल को काश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा जो बर्बरता की गई हम उसका विरोध करते है।हम राष्ट्रपति जी को ग्यापन के माध्यम से अनुरोध कर रहे है कि ऐसे आतंकवादियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।जिन्होंने हमारे देश के नागरिकों नक साथ बर्बरता की है। आज हम लोगों के द्वारा आतंकवाद का विरोध किया गया है। जो धर्म पूछ कर करने की बात कही जा रही है उसमें हम यही कहना चाहते हैं कि आतंकवादियों को आना कोई धर्म होता है। ना कोई देश होता है। और ना ही इस्लाम धर्म इजाजत देता है कि किसी निर्दोश के साथ ऐसी बर्बरता की जाए। हम सभी मुसलमान ने आज आतंकवाद के विरोध में काली पट्टी बांधकर के जुम्मे की नमाज अदा की है।

ने कहा कि आज अंजुमन इस्लाह दारैन कमेटी के सदर के द्वारा नौरोजाबाद नगर में रैली निकाली गई। काली पट्टी बांधकर की आज जुम्मे की नमाज पढ़ी गई है। देश में अमन और चैन की दुआ मांगी गई है। जिनके साथ घटना हुई है उनके लिए भी दुआ की गई है। देश आतंकवाद का नाम खत्म होना चाहिए।

वही तहसीलदार नौरोजाबाद अभयानंद शर्मा ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकवादी घटना हुई है उसे घटना के विरोध में अंजुमन कमेटी नॉलेज के द्वारा इसकी भर्त्सना की गई है। देश से आतंकवाद को समाप्त करते हुए आपस में भाईचारा बनाने की बात कही गई है। उक्त मामले में राष्ट्रपति महोदया के नाम पर ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में देश से आतंकवाद को समाप्त करने की बात कही गई है। नौरोजाबाद में अंजुमन कमेटी के सभी मुस्लिम सदस्यों के द्वारा हाथ में काली पट्टी बांधकर के इसका कड़ा विरोध किया गया है। उक्त मामले में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है।

नौरोजाबाद
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!