MP Breaking: सिरोंज में पटवारी शराब के नशे में तहसील कार्यालय पहुंचे l पटवारी अनूप खरे तहसीलदार कार्यालय में ही अटैच है l लेकिन ड्यूटी पर आये पटवारी ने इतनी अधिक शराब पी रखी थी कि वे बेसुध होकर चबूतरे पर ही लेट गए l
पहले तो स्टाफ के लोगों को ऐसा लगा कि पटवारी साहब को बीमार हो गए हैं वास्तविक स्थिति की जानकारी ली गई तो पता चला की पटवारी साहब शराब के नशे में है।
उनकी इस हालत की जानकारी जब तहसीलदार संजय चौरसिया को लगी तो उन्होंने स्टॉफ के लोगों क़ो देखने भेजा l लेकिन नशे मे धुतओंधा पड़ा पटवारी टस से मस नहीं हुआ l
तहसीलदार संजय चौरसिया ने बताया कि पटवारी का नाम अनूप खरे है और इसी ऑफिस में कार्यरत है l किसी कारण से बेहोश हो गया था तो अस्पताल भेज दिया इसके बाद अस्पताल से एम्बुलेंस बुलवाई गईं और दो चौकीदार ने पकड़कर पटवारी क़ो एम्बुलेंस में बैठाया l अस्पताल में l बीएमओ डॉ विकास बघेल ने कहा कि अल्कोहल के प्रभाव में पटवारी बेसुध हैं l