ब्लैक कोबरा के रेस्क्यू के दौरान इसने कैचर के द्वारा की गई लापरवाही के दौरान ब्लैक कोबरा के द्वारा काटने का वीडियो सामने आया है। अक्सर वीडियो को आकर्षक बनाने के चक्कर में स्नेक कैचर हमेशा ऐसी गलती कर बैठते हैं ताजा मामला मध्य प्रदेश के मैहर जिले का है।
मैहर में दिल दहलने वाला मामला सामने आया जहां सांप की सूचना पर रेस्क्यू करने पहुंचे बाबा को सांप ने डस लिया जिसके बाद समय रहते बाबा ने हाथ को जोर से कपड़े से बांधा और मैहर सिविल अस्पताल पहुंचे
मामला मैहर के ग्राम पौड़ी का जहां एक घर में सांप घुस गया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सर्प मित्र राकेश गिरी महाराज निवासी लुढ़ौती जिला मैहर को फोन पर सूचना दी।
जानकारी मिलते ही राकेश अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच कर सांप की तलाश शुरू की कई घंटों के बाद कोबरा सांप का 2 फिट लंबा सांप का बच्चा मिला
जिसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया एवं बोतल में डालने के दौरान सर्प बाइट से राकेश गिरी घायल हो गए जिसके बाद समय रहते ग्रामीणों ने उन्हें मैहर सिविल अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी।
वहीं ड्यूटी डॉक्टर मरीज का इलाज कर बराबर जांच कर रहे है।राकेश गिरी ने बताया कि अभी तक 100 से ज्यादा सर्प का रेस्क्यू कर जंगलों में छोड़ चुके है एवं लोगों से हमेशा अपील करते है कि सर्प दंश के दौरान झाड़ फुक के चककर में ना पड़ कर इलाज पहले करना चाहिए।