मुरैना मंगलवार को जिले के गौ सेवको ने शहर के एमएस रोड से रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे, यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम भूपेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंप कर गाय को राजमाता का दर्जा दिलाने की मांग की है। इतना ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार से राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग की है। जिसकी शुरुआद गौ सेवक प्रदेश सरकार से कर रहे है।
मध्यप्रदेश सरकार से शुरुआत करते हुए गाय को ‘राजमाता’ घोषित किया जाए। गौ सेवक रुद्र राठौर ने कहा, “गाय को राष्ट्रमाता घोषित करवाना है। इसकी शुरुआत हम मप्र से गाय को राजमाता घोषित करवा कर करेंगे। इसी को लेकर हमने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन दिया है, में बताया है कि, अगर गाय निराश्रित नहीं रहेंगी तो वे सड़कों पर नहीं बैठेंगी और हादसे भी नहीं होंगे। इससे गाय और इंसान दोनों की सुरक्षा होगी।