ग्वालियर में 35 गोलियां चलाकर दो लोगों को जान से मारने का प्रयास कर दहशत फैलाने वाले कमरिया गैंग का एक और सदस्य अन्नी कमरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गैंग के सरगना रिंकू कमरिया और उसके एक साथी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अन्नी पर भी पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। जबकि गैंग के 3 सदस्य अभी भी फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अन्नी का जुलूस निकाला जहां आरोपी ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं थी।
दरअसल ग्वालियर में 2 नवम्बर को विजय सिंह ने पुलिस से शिकायत की थी कि वह जब अपने दोस्त हाकिम के साथ रात में अपने दोस्त को घर छोड़ने जा रहा था। तभी मिर्जापुर मस्जिद के पास उन्हें कमरिया गैंग का सरगना रिंकू कमरिया अपने साथी छोटू कमरिया, कालू कमरिया, मनीष यादव, चेतन पाण्डेय, प्रियांशु, अन्नी उर्फ अनिल ने उसकी गाड़ी रोक ली और विजय पर जान से मारने की नियत से 35 के करीब ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जो विजय के शरीर में तीन गोलियां जा लगी।
तभी फायरिंग में एक गोली हाकिम पाल को भी दाहिने पैर के घुटने के नीचे जा लगी थी जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने विजय की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। जिसमें पुलिस ने सरगना रिंकू कमरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। और एक आरोपी राजीव उर्फ गुट्टे शर्मा को सेवा नगर में पार्क के पास से पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक 10 हजार का इनामी आरोपी अन्नी कमरिया पुरानी छावनी स्थित मूर्तिकार की पहाड़ी के नीचे देखा गया है।
मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध मिला जो पुलिस को देखकर भागने लग जिसे घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ पर उसने अपना नाम अन्नी कमरिया उर्फ अनिल पुत्र पिलुआ उर्फ परमार उम्र 27 साल निवासी घासमण्डी का ग्वालियर बताया हैं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया और आरोपी के पास से एक मोबाइल जप्त किया गया। इसके बाद पुलिस आरोपी का जुलूस निकालते हुए मौका मुआयना करने के लिए उसी जगह पर भी ले गई जहां आरोपियो ने गोली चलाईं थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हत्या के प्रयास के मामले में जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।











