Shorts Videos WebStories search

Umaria Crime : 15 जुआड़ी क्यों पहुँच गए उमरिया जिला जेल जानिए बड़ा कारण

Content Writer

whatsapp

Umaria Crime : जुआ खेलने वालों के खिलाफ अक्सर 13 जुआँ एक्ट के तहत कार्रवाई होती है। और थाने से ही मुचलके पर उन्हें जमानत मिल जाती है। यही कारण है कि जुआ खेलने वालों के हौसले बुलंद रहते है। क्योंकि उन्हें पता होता है कि इसका ज्यादा से ज्यादा बुरा परिणाम क्या होगा। लेकिन पुलिस अधीक्षक उमरिया आईपीएस विजय भागवानी के निर्देशन में उमरिया जिले में जुआड़ियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हुई है कि आने वाले समय में जिले के अंदर इस अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने से पहले उन्हें कई बार सोचना पड़ेगा।

दरअसल 21 और 22 जनवरी की दरमियानी रात शहडोल जिले के जुआड़ी उमरिया जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में कानूनी दावपेंच से बचाने के लिए जंगल में पाली थानांतर्गत घुनघुटी चौकी क्षेत्र के कन्नाबहरा -सेमरिया के जंगल दरी-तिरपाल बिछा कर जुआँ खेला जा रहा था।घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान मौके पर 15 जुआरियों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 03 लाख 02 हजार रूपये नगद दरी, तिरपाल, चार्जिंग बल्ब, 52 ताश के पत्ते एवं घटनास्थल से आरोपियों द्वारा प्रयुक्त 11 मोटसायकिल कुल मसरूका कीमती 14,28,850/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध धारा 13A पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया ।

जैसी ही पुलिस की रेड कार्यवाही हुई। सभी जारी आपस में एक दूसरे के ऊपर मुखबिरी का आरोप लगा करके लड़ाई झगड़ा करने लगे। वही हलचल के दौरान ग्राम वासी भी इकट्ठे हो गए और ग्राम वासियों ने भी पुलिस को सूचना दी कि इन लोगों ने हमारा जीना हराम करके रखा हुआ है। आए दिन जुआ खेलने के लिए ये गांव के जंगल में आ जाते हैं। घटना स्थल पर पुलिस के द्वारा तत्काल सभी आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई, और आज सभी आरोपियों को उमरिया न्यायालय में पेश किया गया है जहां से उन्हें जिला जेल उमरिया में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

नाम पता आरोपीगण जिनके विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया 

01. रजनी मुसलमान निवासी घुनघुटी थाना पाली ।
02. लाला मुराद मुसलमान निवासी घुनघुटी थाना पाली ।
03. अनिल रूपरंग निवासी पुराना बस स्टेण्ड शहडोल ।
04. आशीष कुमार श्रीवास्तव निवासी बुढ़ार चौक शहडोल ।
05. मो. फारूक निवासी वार्ड नंबर 18 सिंहपुर शहडोल ।
06. रन्जू पाण्डेय अमलाई स्टेडियम के पास चचाई अनुपपुर ।
07. मनोज गोले निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल ।
08. अंशुल मिश्रा निवासी शिवम कालोनी सोहारपुर शहडोल ।
09. धीरज जायसवाल निवासी ग्राम जमई सोहागपुर ।
10. अवधेश कुमार चौधरी निवासी अमराडंडी बाजार के पास अमलई ।
11. उदय कुमार वर्मा निवासी विचारपुर थाना कोतमा ।
12. गिरीशचंद सोनी निवासी केसवाही बुढ़ार शहडोल ।
13. लल्ला सोनी निवासी निवासी केसवाही बुढ़ार शहडोल ।
14. शिवम विश्वकर्मा निवासी विचारपुर थाना कोतमा ।
15. करूणेश पाण्डेय निवासी ग्राम बोहरी सिंहपुर शहडोल ।

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया, अनु. अधि. पुलिस पाली के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा, उनि विजय सेन, प्र.आर. महेश मिश्रा, प्र.आर. के.के. पटेल, प्र.आर. रवि, आर. अमन गौतम एवं चौकी घुनघुटी से सउनि शैलेन्द्र चतुर्वेदी, प्र.आर. लखन तथा आर. आकाश की सराहनीय भूमिका रही है ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।