MP News : किसी खेल मैदान या खेल से जुड़ी चीजों का लोकार्पण करने पहुचे नेता अक्सर बैट बॉल या फुटबॉल में हाथ आजमा ही लेते है पर जब आज रीवा में MPCA के नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करते पहुँचे केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बल्लेबाजी करने का निवेदन किया गया तो मैदान में मौजूद नेता जी भूल गए थे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीतिक मैदान के साथ साथ क्रिकेट के भी अच्छे खिलाड़ी है, बल्ला संभालते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जोरदार शार्ट मारा वही फील्डर के रूप में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे और कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे दीनदयाल मंडल के उपाध्यक्ष विकास मिश्रा के सिर पर गेंद लग गयी।
गेंद लगने से विकास मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए है। विकास मिश्रा को तत्काल ज्योतिरादित्य सिंधिया के वाहन से ही संजय गाँधी स्मृति चिकित्सालय लाया गया है,जहाँ विकास मिश्रा का इलाज चल रहा है। घायल नेताजी को देखने ज्योतिरादित्य सिंधिया भी चिकित्सालय पहुंचे है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब बक्केबाजी कर रहे थे इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईश्वर पाण्डेय गेंदबाजी कर रहे थे।
ज्योतिरादित्य का क्रिकेट से गहरा नाता :
ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के उन राज नेताओं में से हैं जो हमेशा कही म कही सुर्खियों में बने रहते हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर अक्सर कहा जाता है कि वो जितने अच्छे राजनेता हैं उतने ही अच्छे क्रिकेटर भी खेल लेते है और एक अच्छे क्रिकेटर के रूप में जाने जाते हैं। क्रिकेट जैसे खेल से ज्योतिरादित्य का गहरा लगाव है। ज्योतिरादित्य सिंधिया अक्सर मैदान पर बल्ले के साथ नजर आ जाते हैं।
क्या आप जानना चाहेंगे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्रिकेट का शौक कहा से लगा,आपको हम बता दें की ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्रिकेट और राजनीति दोनों अपने पिता माधवराव सिंधिया से विरासत में मिली है। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने पिता माधवराव सिंधिया की तरह ही क्रिकेट के शौकीन हैं।ज्योतिरादित्य लंबे समय तक मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं। राजनीति व्यस्तता के बीच उन्हें अक्सर क्रिकेट खेलते हुए भी देखा जाता है।