तो एसबीआई बैंक की सर्विस की शिकायत आमजन को लगभग रहती है है पर बैंक की सर्विस से असंतुष्ट नाराज ग्राहक ने शाखा प्रबंधक की केबिन में पेट्रोल डालकर दस्तावेजों में आग लगाने की कोशिश की,ग्राहक की कारगुजारियों को देख एसबीआई शाखा प्रबंधक का पसीना छूट गया
ये है पूरा मामला :
दरअसल किसी मामले में मुरैना जिले के सबलगढ़ के स्टेट बैंक के ग्राहक हेमंत सिकरवार के खाते से चेक बाउंस के मामले में 200 रुपए डेबिट हो गए थे,उक्त ग्राहक आज दोपहर 1 से 2 बजे के बीच बैंक में मैनेजर के केबिन में घुसकर विवाद करने लगा और धमकी दी कि यदि मेरे पैसे वापस नही हुए तो मैं आज बैंक में आग लगा दूँगा यह कहते हुए उक्त व्यक्ति ने अपने बैग से पेट्रोल से भरी दो छोटी छोटी बोतेले बाहर निकाली और बैंक मैनेजर सहित पूरे केबिन में छिड़क दिया और माचिस निकालने लगा इसी बीच अन्य बैंक कर्मचारियों की मुस्तैदी से घटना होने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया।
मामले की सूचना थाना प्रभारी को दी गई मामले की सूचना मिलने पर उक्त आरोपी ग्राहक के ऊपर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।