Road Accident in Umaria : कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कोइलारी स्थित सेंट जेविर्स विद्यालय में कक्षा 12 वी में अध्ययनरत खुशी पिता सुशील सिंह उम्र 17 वर्ष सड़क हादसे का शिकार हुई है।बताया जाता है कि इस हादसे में छात्रा का दाहिना हाथ गम्भीर रूप से जख्मी हुआ है,घटना के बाद 108 की मदद से जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर जबलपुर रेफर किया गया है, मिली जानकारी अनुसार आदित्य अस्पताल में छात्रा का ईलाज चल रहा हैं.
पीड़ित के पिता सुशील सिंह की माने तो घायल पुत्री अपने क्लास मेट छात्रा के साथ विद्यालय से घर आ रही थी।तभी सिंगलटोला रेलवे क्रासिंग से 200 मीटर पहले विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस क्रम एमपी 65 पी 0187 से ठोकर लग गई,जिस वजह से बेटी हादसे का शिकार हुई है और गम्भीर रूप से घायल हुई है।
100 Dial Umaria : सुनसान सड़क पर देर रात फंसे परिवार का डायल 100 बना मददगार
बताया जाता है कि हादसा कारित करने वाली बस बारातियों को लेकर अन्यत्र जा रही थी,घटना के बाद स्थल पर स्थानीय लोगो से घटना सम्बन्ध में विवाद भी हुआ था।पीड़ित पिता ने बताया कि पुत्री बारहवीं में अध्ययनरत है,कुछ दिनों बाद बोर्ड परीक्षा है,इस बीच ये घटना पुत्री के भविष्य पर भी बड़ा सवाल है।इस मामले में सम्बंधित कोतवाली पुलिस को पीड़ित पिता ने शिकायत भी दर्ज कराई है।
MP Crime : नदी में पुल के नीचे मिली पत्थर से बंधी हुई युवती की लाश पुलिस ने जारी किया इश्तेहार