जॉबमध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

Sarkari Job MP: मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर MPPSC सहित कुल 6461 पदों पर निकली हैं भर्ती

Sarkari Job MP : मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर है मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की बाह जोट रहे युवाओं को सरकारी नौकरी के माध्यम से प्रदेश के की सेवा करने का सुनहरा अवसर आया हैं,मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल(Madhya Pradesh Professional Examination Board) ने ANM,STAFF NURSE सहित सहायक पशु चिकित्सक अधिकारी समेत 4792 पदों पर वेकेंसी निकाली हैं,योग्य और इच्छुक कैंडीडेट 15 मार्च से 29 मार्च के बीच ऑनलाइन सेंटर जाकर आवेदन कर सकते हाँ वही यदि फॉर्म में कोई त्रुटी होती हैं तो उसे 03 अप्रैल तक सुधार भी कर सकते है. एमपीपीएससी (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) के 1669 पदों पर भर्ती निकाली है।

 

शैक्षणिक योग्यता

इच्छुक उम्मीदवार हायरसेकण्ड्री (12वीं) पास के साथ ही साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए।

उम्र

इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार को छूट दी जाएगी।

शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपये, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 250 रुपये देना होगा।

परीक्षा तिथि

17 जून 2023 को होगी। 100 अंकों के पेपर में जनरल नॉलेज और तकनीकी विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य अभिरूचि के प्रश्न भी पूछे जाएंगे। जो 25 अंकों का होगा, वहीं टेक्निकल से 75 अंकों के सवाल होंगे।

MPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1669 पदों पर निकाली भर्ती

MPPSC (मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने 1669 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2023 से 31 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही यूजीसी नेट की परीक्षा पास करना भी जरूरी है। 21 से 40 साल के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये।

यहां करें आवेदन

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। इन पदों की विस्तृत जानकारी मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग पर एफआईआर दर्ज

Article By Aditya

follow me on Facebook

 

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker