दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी हुआ फरार - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी हुआ फरार

Editor

whatsapp

सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लाक में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बुजुर्ग बैगा दंपत्ति की हुई हत्या चितरंगी थाना के दूरदूरा ग्राम की एक बहुत बड़ी अमानवीय क्रूरता पूर्वक जानलेवा हमला कर बैगा दंपति की हत्या कर दिया गया है, एवं आरोपी फरार है।

उक्त घटना में रामप्यारे बैगा पिता सुखदेव बैगा उम्र 58 वर्ष निवासी दुरदुरा थाना चितरंगी एवं फूलझरिया बैगा पति रामप्यारे बैगा उम्र 56 वर्ष निवासी दुरदुरा थाना चितरंगी की मौत हुई है।स्थानीय लोगों के मुताबिक बताया जाता है कि उस घर में सिर्फ दोनो दंपति रहा करते थे एवं जब 2 दिनों से उस घर से कोई व्यक्ति घर के बाहर नहीं दिखाई दे रहा था।

यह भी पढ़ें : यात्री बस ने बाइक चालक को मारी टक्कर आक्रोशित भीड़ ने बस में लगाई आग

घटना की जानकारी दिनांक 19 फरवरी 2023 पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि यह घटना 2 दिन पहले की है , वही पड़ोसी लोगों ने जब देखा तो उसने दोनों दंपतियों की एक ही बिस्तर पर हथियार से हमला किया हुआ मृत पाया। एवं उसकी जानकारी सभी को देते हुए पुलिस प्रशासन को भी दिया गया पुलिस प्रशासन की टीम निरंतर जांच में लगी है ,दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए चितरंगी भेज दिया गया है ,स्थानीय लोगों का कहना है, कि इस प्रकार का घटना लगातार एक बार नहीं कई बार इस प्रकार की मर्डर केस घटित हर महीने लगभग होता रहता है ,लेकिन यहां की शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि हमारे चुप्पी मौन साधे बैठे हुए हैं।

आखिर इस प्रकार की घटनाओं की जिम्मेदार कौन…..? यहां की शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को तो केवल अपने वोट बैंक की आवश्यकता है, यहां की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है यदि समय रहते इस पर जांच करवा कर दोषी को कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती है ,तो आए दिन और भारी घटना की आशंका है, जिससे इस प्रकार की समस्या से समस्त ग्रामवासी परेशान हैं।

यह भी पढ़ें : Non-alcoholic fatty liver disease: देर रात 1 से 4 के बीच बार बार खुल जाती हैं आपकी नींद ? तो इस गंभीर बीमारी से हो जाए सतर्क

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, एएसपी शिव कुमार वर्मा, एसडीओपी हिमाली पाठक एफएसएल टीम के साथ स्थल पहुंच पूरे घटनाक्रम की जानकारी हासिल किये। साथ ही आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की गयी। पुलिस अधीक्षक ने विवेचना अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी हालत में अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करें। अलग-अलग पुलिस की टीमें गठित कर अज्ञात हमलावरों की धर पकड़ के लिए कहा है।

जानकारी के मुताबिक मृतक दम्पत्ति के चार बच्चे हैं। तीन बच्चे बाहर दिल्ली सहित अन्य जगह मजदूरी का काम कर रहे हैं। 10 साल का छोटा बच्चा भी कहीं रिश्तेदारी में गया हुआ था। घर में सिर्फ पति-पत्नी ही थे। आज दोपहर के पहले घर में किसी प्रकार की चहल-पहल नहीं हुई तो एक पड़ोसी महिला सुर्ती खाने के लिए रामप्यारे के घर गयी। जहां बाहर से दरवाजा बंद था उसने आवाज दी कोई सुगबुगाहट न होने पर दरवाजा खोलकर अंदर गयी तो वहां का नजारा देख शोरगुल करते हुए चिल्लाने लगी।

Sarkari Job MP: मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर MPPSC सहित कुल 6461 पदों पर निकली हैं भर्ती

डबल मर्डर की सूचना मिलते ही में हड़कम्प मच गया। टीआई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए अतिरिक्त बल मांगा गया। जहां जियावन एवं गढ़वा थाने के टीआई के साथ-साथ पुलिस बल भी मौके से घटना स्थल रवाना हो गया। हालांकि गांव में उक्त वारदात को लेकर कोई कानून व्यवस्था बिगड़ने की बात सामने नहीं आयी है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस की भारी भरकम व्यवस्था की गयी थी।

रिपोर्टर : धर्मेंद्र साहू

MP News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!