Shorts Videos WebStories search

Bomb In GareebRath : गरीब रथ में फैली बम की अफवाह वीडियो के माध्यम से देखे पूरी सच्चाई

Editor

whatsapp

Bomb In GareebRath : निजामुद्दीन चलकर से चेन्नई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 12612 अपने नियत समय यानी 3:35 पर छूटकर आगरा कैंट में अपने नियत समय 5:36 की वजाय 27 मिनट लेट यानी 6:000 मिनट पर पहुँची. अभी तक सब कुछ ट्रेन में ठीक चल रहा था और यात्री अपने अपने गंतब्य की ओर जाने के लिए बैठे हुए थे पर जैसे ही ट्रेन 06:02 में आगरा कैंट से छूटकर अगले स्टेशन ग्वालियर के लिए रावाना हुई वैसे ही 07 मिनट बाद धौलपुर जंक्सन क्रॉस ही हो रही थी तभी गरीब रथ में बम होने की सूचना मिली इसके बाद ट्रेन को धौलपुर में रोक दिया गया और बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्य्वाद की मदद से ट्रेन की पूरी तलाशी ली गई और पूरी तफतीस के बाद ट्रेन को आगे रावाना कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग पर एफआईआर दर्ज

Khabarilal

जानकारी निकल कर यह सामने आ रही हैं की 06 शराबी युवकों को गिरिफ्तार किया गया है.जिनके बैग में खिलौने मिले है. दरअसल चेन्नई तक जाने वाले एक यात्री को दो तीन युवकों जिन्होंने शराब पी रखी थी. उन्होंने बताया की ट्रेन में बम है. उन्ही की अफवाह पर यह अफरातफरी मची.

यह भी पढ़ें :  दबंगों ने गब्बर सिंह को दिनदहाड़े दनादन मार दी 5 गोलियां हुई मौत

 

Bomb In GareebRath gareeb rath 12612
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!