अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा(kathawachak Pradeep Mishra) के कुबेरेश्वर धाम (Kubareshwar Dham) में महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरसअल नीमच के मनासा के ग्राम घटपीपलिया की रहने वाली 35 वर्षीय इन्द्रा मालवीय ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार को वह कुबेरेश्वर धाम (Kubareshwar Dham) पहुंची थी। यहां पर पर समिति के सदस्य और कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (kathawachak Pradeep Mishra) के भानजे समीर शुक्ला और समिति के अन्य सदस्यों ने एक कमरे में ले जाकर मारपीट की। और पुलिस से बचाने खाते में उसके परिजनों से 50 हजार रुपए डलवाये।
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग पर एफआईआर दर्ज
Sarkari Job MP: मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर MPPSC सहित कुल 6461 पदों पर निकली हैं भर्ती
इस पूरे मामले को मंडी थाना प्रभारी हरिनारायण परमार का कहना है कि कुछ महिलाओ का कहना है इस महिला ने हमारी चेन छीनी थी अभी हम इस मामले में जांच कर रहे हैं,मामले में दोनों पक्षों की महिलाओं बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : गरीब रथ में फैली बम की अफवाह वीडियो के माध्यम से देखे पूरी सच्चाई