Shorts Videos WebStories search

Crime News : पति को चिल्ला चिल्लाकर बताया ये लोग मुझे मार डालेंगे और स्टेशन के आउटर से हो गई गायब

Content Writer

whatsapp

Crime News : उत्कल एक्सप्रेस (Utkal Express) में एक 35 वर्षीय महिला के साथ बड़ी वारदात होने की खबर आ रही है,मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय सुनीता दुबे पति अमित दुबे निवासी बिछपूरा बरही जिला कटनी 21 फ़रवरी की रात 8:27 पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन(Pendra railway staion ) से उत्कल एक्सप्रेस 18477 (Utkal Express 18477)में बैठकर उमरिया रेलवे स्टेशन के लिए निकली थी. पीडिता का पति अमित दुबे उमरिया रेलवे स्टेशन में अपनी पत्नी के आने का इन्तेजार कर रहा था. तभी अचानक अमित दुबे को उसकी पत्नी सुनीता दुबे का फ़ोन आया.

Road Accident Umaria : NH43 पर हुआ भीषण सड़क हादसा घायल युवक जबलपुर के लिए हुआ रेफर

चिल्ला चिल्लाकर बोली मेरे पीछे 3-4 लोग पड़े हैं

अमित दुबे ने जानकारी देते हुए बताया की उसकी पत्नी सुनीता दुबे काफी घबराई हुई थी और उसने फ़ोन पर बताया की मै चुल्हा रेलवे स्टेशन के आउटर में हूँ और काफी चिल्ला चिल्लाकर बोल रही थी की मेरे पीछे 03 से 04 लोग पड़े हुए हैं. मुझे मार डालेंगे तुम जल्दी आ जाओ,अमित दुबे ने यह भी कहा की स्टेशन की ओर आ जाओ मै जल्दी आ रहा हूँ लेकिन कुछ समय बाद सुनीता दुबे का फ़ोन बंद हो गया.

यह भी पढ़ें : Hang till Death : बलात्कार और हत्या के आरोपी फूफा को न्यायालय ने 84 दिन के ट्रायल में सुनाई फाँसी की सजा

रेलवे स्टेशन से हुई गायब

परेशान और बदहवास अमित दुबे ने उमरिया से छुलहा के लिए निकल गए पर अचानक उनके मोबाइल में पुनः एक बार पत्नी सुनीता दुबे के मोबाइल से फ़ोन आया पर इस बार सुनीता से नही बल्की रेलवे पुलिस से बात हुई. उन्होंने बताया की एक बैग और मोबाइल उन्हें ट्रैक से मिला हैं.रात एक बजे अमित दुबे छुलहा रेलवे स्टेशन के आसपास अपनी पत्नी की तलाश कर रहे हैं पर 22 फ़रवरी सुबह 10 बजे खबर लिखे जाने तक कोई पता नहीं चल पाया.

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना :प्रदेश की महिलाएँ एक साल का पैसा एडवांस में लें नही करें घोषणा पर भरोषा :कमलनाथ

Crime News : पति को चिल्ला चिल्लाकर बताया मुझे ये लोग मुझे मार डालेंगे और स्टेशन के आउटर से हो गई गायब
Photo : Social Media

यह भी पढ़ें : सिंगरौली में जिले 4 दिनों के अंदर हुई आधा दर्जन से ज्यादा हत्याएं पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प

मायके में हुआ था किसी महिला से विवाद

अमित दुबे ने जानकारी देते हुए बताया की उनकी पत्नी सुनीता दुबे का टेलरिंग करें वाली किसी महिला के साथ ब्लाउज सिलने को लेकर उसके मायके गौरेला में काफी विवाद हो गया था और उक्त महिला ने पीडिता को यह भी धमकी दी थी की तुझे उठावा लूंगी.

यह भी पढ़ें : गरीब रथ में फैली बम की अफवाह वीडियो के माध्यम से देखे पूरी सच्चाई

क्या हो गई कोई बड़ी वारदात

35 वर्षीय सुनीता दुबे पति अमित दुबे निवासी बिछपूरा बरही जिला कटनी अभी कहा हैं क्या किसी ने उक्त महिला की हत्या कर कही छिपा दिया या अगवा कर कही ले गए या किसी अन्य यात्री ट्रेन में बैठकर और कही ले गए, पीछा करने वाले 3-4 लोग कौन थे कब से सुनीता दुबे का पीछा कर रहे थे ? इन सभी सवालों को लेकर अमित दुबे काफी हतास और परेशान हैं फिलहाल अनुपपुर जाकर उक्त मामले की शिकायत पुलिस को देने जा रहे है.

यह भी पढ़ें :  दबंगों ने गब्बर सिंह को दिनदहाड़े दनादन मार दी 5 गोलियां हुई मौत

 

Article By Aditya

follow me on Facebook

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Crime News Utkal Express
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।